script27 से 29 दिसंबर तक पूरे राज्य में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय | Rain warning in the entire state from 27 to 29 December, western disturbance will be active | Patrika News
लखनऊ

27 से 29 दिसंबर तक पूरे राज्य में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

UK Weather Today: आईएमडी ने 27 से 29 दिसंबर तक पूरे राज्य में बारिश और पर्वतीय इलाकों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 27 दिसंबर से राज्य में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। बारिश के बाद राज्य में शीतलहर चलने की भी संभावना है।

लखनऊDec 25, 2024 / 06:16 pm

Naveen Bhatt

UK Weather Today
UK Weather Alert: मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी चेतावनी जारी की है। इस संबंध में आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। दो दिनों से पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर से मैदानी इलाकों का तापमान और भी कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पाला गिरने की वजह से बर्फ वाले स्थानों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रह सकती है। उसके बाद 27 दिसंबर से राज्य में हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। 28 को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश रहेगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना है। 29 दिसंबर को भी राज्य भर में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

उत्तराखंड में बर्फबारी से सड़कें बंद

उत्तराखंड में सोमवार शाम से मंगलवार तक जमकर बर्फबारी हुई है। सोमवार शाम से हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता और चमोली के चोपता और मालरी में सड़कें बंद हो गईं। यहां पर्यटकों के वाहन भी सड़क से बर्फ हटाने के बाद ही निकल पाए। औली में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है।
UK Weather Alert
सोमवार देर रात्रि 7 बजे शुरू हुई बर्फबारी सुबह 4 बजे तक जारी रही। मंगलवार देर शाम तेज बर्फबारी शुरू हो गई थी। वहीं, मंगलवार दोपहर बाद चकराता की ऊंची चोटियों के अलावा लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, मोयला टॉप क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है।इधर, पिथौरागढ़  जिले के मुनस्यारी और बागेश्वर  जिले में भी जमकर बर्फबारी हुई है।

Hindi News / Lucknow / 27 से 29 दिसंबर तक पूरे राज्य में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो