भाजपा ने नहीं बनाया मुस्लिम जिलाध्यक्ष
भाजपा की 70 जिला अध्यक्षों की नई सूची में सामान्य वर्ग से 20 ब्राह्मण, 10 ठाकुर, 3 कायस्थ, 2 भूमिहार, 4 वैश्य और 1 पंजाबी अध्यक्ष शामिल हैं। ओबीसी वर्ग से 25 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें यादव, बढ़ई, कश्यप, कुशवाहा, पाल, राजभर, रस्तोगी और सैनी समाज से 1-1 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, 5 कुर्मी, 2 मौर्य, 4 पिछड़ा वैश्य और 2 लोध समाज के नेता भी सूची में शामिल हैं।इन जिलों में ये बने जिला अध्यक्ष
भाजपा ने जिन 70 लोगों को अभी जिम्मेदारी दी है उनका नाम है- गौतमबुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा, नोएडा महानगर से महेश चौहान, रामपुर से हरीश गंगवार, मुरादाबाद जिला से आकाश पाल, मुरादाबाद महानगर से गिरीश मंडुला, बिजनौर से भूपेन्द्र सिंह चौहान ‘बॉबी’, सहारनपुर महानगर से शीतल विष्णोई, मुजफ्फरनगर- सुधीर सैनी, मेरठ महानगर से विवेक रस्तोगी, गाजियाबाद जिला से चैन पाल सिंह, गाजियाबाद महानगर से मयंक गोयल, संभल से हरेंद्र चौधरी, बुलन्दशहर से विकास चौहान, कानपुर महानगर उत्तर से अनिल दीक्षित, कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह चौहान, कानपुर देहात से रेणुका सचान, कानपुर ग्रामीण से उपेन्द्र नाथ पासवान, इटावा से अरुण कुमार गुप्ता “अन्नू”, कन्नौज से वीर कुमार सिंह भदौरिया, फर्रुखाबाद से फतेहचंद वर्मा, औरैया से सर्वेश कठेरिया झांसी जिला से प्रदीप पटेल, बांदा से कल्लू राजपूत जिलाध्यक्ष बने हैं। वहीं, महोबा से मोहनलाल कुशवाहा, चित्रकूट से महेंद्र कोटार्य, लखनऊ जिला से विजय मौर्य, लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी, रायबरेली से बुद्धि लाल पासी, हरदोई से अजीत सिंह ‘बब्बन’, बलरामपुर से रवि मिश्रा, बहराइच से ब्रजेश पांडेय, गोंडा से अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती से मिश्री लाल वर्मा, उन्नाव से अनुराग अवस्थी, वाराणसी महानगर से प्रदीप अग्रहरि, गाजीपुर से ओमप्रकाश राय, प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव, भदोही से दीपक मिश्रा, मछलीशहर से डॉ अजय कुमार सिंह, सुल्तानपुर से सुशील त्रिपाठी, अमेठी से सुधांशु शुक्ला, प्रयागराज गंगापार से निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार से राजेश शुक्ला को जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें