scriptउत्तर प्रदेश मौसम: 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, वज्रपात का अलर्ट जारी | UP weather: Possibility of rain with thunder and lightning in 16 districts, lightning alert issued | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश मौसम: 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, वज्रपात का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के तराई और पश्चिमी इलाकों, खासकर दिल्ली से सटे 16 जिलों के लिए गरज-चमक और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

लखनऊMay 02, 2025 / 07:13 am

Krishna Rai

UP weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के तराई और पश्चिमी इलाकों, खासकर दिल्ली से सटे 16 जिलों के लिए गरज-चमक और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
गुरुवार को गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। इससे तापमान में गिरावट महसूस की गई और मौसम सुहाना हो गया।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के मिलन से राज्य का मौसम प्रभावित हो रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक यह असर बना रह सकता है।
इन जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना:

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, झांसी और ललितपुर आदि जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है।
सावधानी जरूरी:

वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से खुले स्थानों में जाने से बचने, पेड़ों के नीचे खड़े न होने और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश मौसम: 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, वज्रपात का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो