scriptVIP ट्रेन की AC बोगी बनी ‘स्विमिंग पूल’! छत से पानी गिरने के बाद सीट छोड़ भागे यात्री | Water fell from roof of bogie of VIP train AC Superfast Express passengers complained on social media platform X | Patrika News
लखनऊ

VIP ट्रेन की AC बोगी बनी ‘स्विमिंग पूल’! छत से पानी गिरने के बाद सीट छोड़ भागे यात्री

यूपी की VIP ट्रेन की AC बोगी की छत से पानी गिरने के बाद यात्रियों को सीट छोड़कर भागना पड़ा। मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यात्रियों की ओर से की गई।

लखनऊJul 14, 2025 / 05:13 pm

ओम शर्मा

Train news

VIP ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगी की छत से गिरा पानी। फाइल फोटो- पत्रिका

Water Fell From AC Superfast Express: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली VIP ट्रेन एसी एक्सप्रेस (AC Express) की थर्ड AC बोगी से अचनाक पानी गिरने लगा। जिसके बाद बीती रात यात्रियों में अफरातफरी मच गई। तेज धार से साथ बोगी में छत से पानी गिरा। ऐसे में यात्रियों को अपनी सीटों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यात्रियों ने की।

संबंधित खबरें

VIP ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगी की छत से गिरा पानी

शिकायत मिलने के बाद ट्रेन से थर्ड AC की बोगी को हटाया गया। पूरा मामला उत्तर प्रदेश की VIP ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (AC Superfast Express) का बताया जा रहा है। शनिवार की रात ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) से निकली। ट्रेन की थर्ड AC बोगी बी-2 की सीट संख्या 68 से 70 वाली केबिन में छत से अचानक करीब 2 बजे पानी गिरने लगा। पानी गिरने के कारण 6 सीटों पर सोए यात्री और उनका सामान दोनों ही भीग गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर की यात्रियों ने शिकायत

जो यात्री मिडल और अपर बर्थ पर सोए थे वह नीचे कूदकर अलग हट गए। मामले की शिकायत यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यात्रियों ने की। जिस पर कार्रवाई ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने के बाद की गई। जब ट्रेन नई दिल्ली पहुंची तब बी-2 बोगी को ट्रेन से अलग किया गया और उसे सिक लाइन में जांच के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि पानी गिरने की वजह से बोगी स्विमिंग पूल बन गई।

Hindi News / Lucknow / VIP ट्रेन की AC बोगी बनी ‘स्विमिंग पूल’! छत से पानी गिरने के बाद सीट छोड़ भागे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो