VIP ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगी की छत से गिरा पानी
शिकायत मिलने के बाद ट्रेन से थर्ड AC की बोगी को हटाया गया। पूरा मामला उत्तर प्रदेश की VIP ट्रेन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (AC Superfast Express) का बताया जा रहा है। शनिवार की रात ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) से निकली। ट्रेन की थर्ड AC बोगी बी-2 की सीट संख्या 68 से 70 वाली केबिन में छत से अचानक करीब 2 बजे पानी गिरने लगा। पानी गिरने के कारण 6 सीटों पर सोए यात्री और उनका सामान दोनों ही भीग गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर की यात्रियों ने शिकायत
जो यात्री मिडल और अपर बर्थ पर सोए थे वह नीचे कूदकर अलग हट गए। मामले की शिकायत यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर यात्रियों ने की। जिस पर कार्रवाई ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने के बाद की गई। जब ट्रेन नई दिल्ली पहुंची तब बी-2 बोगी को ट्रेन से अलग किया गया और उसे सिक लाइन में जांच के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि पानी गिरने की वजह से बोगी स्विमिंग पूल बन गई।