बेटी को स्कूटी चलाना सिखा रही थी महिला
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी नाबालिग बेटी को सड़क पर स्कूटी चलाना सिखा रही थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर की कार स्कूटी के पीछे हल्के से टकरा गई। इस छोटी सी टक्कर के बाद महिला इतनी गुस्से में आ गई कि उसने कैब ड्राइवर को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। यह सब देख कैब में बैठी एक महिला यात्री ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्से में भरी महिला ने किसी की नहीं सुनी। दनादन बरसाए थप्पड़
वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारे। इस दौरान सड़क पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कैब ड्राइवर ने आशियाना थाने जाकर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।