रघुराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये नेता सत्ता के लोभ में अपने मूल आदर्शों से भटक गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट की राजनीति के चलते ये लोग अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता बाबर जैसे आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं और भगवान राम की परंपरा को तिरस्कार करते हैं, जबकि हिंदू समाज अब जागरूक हो गया है और ऐसे नेताओं को नकारने का मन बना चुका है।
यह भी पढ़ें
‘लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले…’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के योगी, जानिए और क्या कहा?
रघुराज सिंह के बिगड़े बोल
श्रम एवं रोजगार मंत्री रघुराज सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है। एक बयान में रघुराज सिंह ने कहा, “ये मुगलों के नाजायज औलाद हैं इसलिए ऐसी बातें कर हैं। बाबर आक्रांता था। हम तो भगवान राम के विचारधारा से हैं। वोट के खातिर ये दूसरे के बाप को बाप कहते हैं। लेकिन हिंदू समाज समझ चुका है। अब इन सबकी जमानत जब्त होगी।”आने वाले चुनाव में जमानत जब्त होना तय
उन्होंने आगे कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी जड़ों को भूलकर इतिहास के हमलावरों की महिमा करता है, तो उसका असली चेहरा सामने आ जाता है। रघुराज सिंह ने दावा किया कि जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और आगामी चुनावों में ऐसे नेताओं की जमानत जब्त होना तय है। यह भी पढ़ें