scriptCG News: पेड़ काटने के दौरान कट गया गला, गले को काटते हुए छाती में घुस गई मशीन | Throat cut while cutting a tree, machine entered chest while | Patrika News
महासमुंद

CG News: पेड़ काटने के दौरान कट गया गला, गले को काटते हुए छाती में घुस गई मशीन

CG News: नीम पेड़ की टहनियों को गिलेंडर्स मशीन से काट रहा था। इसी बीच अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ा और गिलेंडर्स मशीन युवक के गले को काटते हुए मशीन उसके छाती में घुस गई।

महासमुंदMay 06, 2025 / 02:48 pm

Love Sonkar

CG News: पेड़ काटने के दौरान कट गया गला, गले को काटते हुए छाती में घुस गई मशीन
CG News: बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। वार्ड-4 में बारिश और आंधी-तूफान से गिरे पेड़ की कटाई के दौरान युवक के गर्दन पर कटर चल गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मसीही पद्धति से हुआ दाह संस्कार

मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा के वार्ड- 4 निवासी ललित यादव पिता राधेश्याम यादव (35) सोमवार की सुबह अपने रिश्तेदार के यहां दो दिन पहले गिरे नीम पेड़ की टहनियों को गिलेंडर्स मशीन से काट रहा था। इसी बीच अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ा और गिलेंडर्स मशीन युवक के गले को काटते हुए मशीन उसके छाती में घुस गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। इस घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस इस मामले की जांच की कर रही है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले जिले में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान जिले के कई जगहों पर पेड़ गिर गए। आवाजाही बाधित हुई।

Hindi News / Mahasamund / CG News: पेड़ काटने के दौरान कट गया गला, गले को काटते हुए छाती में घुस गई मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो