जिले के सबसे बड़े जलाशय कोडार में वर्तमान में केवल 11 फीट ही पानी है। केशवा जलाशय में भी लगभग 21 फीट पानी है। इस वर्ष किसानों ने रबी फसल के लिए पानी देने की भी मांग की थी, लेकिन जलाशयों में पानी कम होने के कारण रबी फसल के लिए पानी नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात
CG News: जलाशय में 11 फीट ही पानी बचा
शहर से नजदीक बेमचा जलाशय एक माह पूर्व ही सूख गया था। जिला मुख्यालय के ही आस-पास के गांवों में निस्तारी का संकट है। इसके अलावा आस-पास के वन्य जीव भी पानी की तलाश में भटक रहे हैं। गर्मी के सीजन में भालू व अन्य पशु भी आबादी क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगते हैं। ग्रामीण जो लघु वनोपज एकत्रित करने जाते हैं, उन्हें भी खतरा रहता है। महासमुंद विकासखंड के ज्यादातर बांधों में पहले से ही जलस्तर काफी कम है। परसदा ओर बेलटुकरी में भी पानी कम है। एक दिन पूर्व ही पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर ने भी पानी छोड़ने के लिए मांग की। अधिकारियों का कहना है कि पानी छोड़ने को लेकर पहले विभाग की बैठक होगी, उसके बाद भी निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का लेकर निर्णय लिया जाएगा।