scriptSnake : रात में पत्नी के साथ सोया, सुबह आंख खुली तो बिस्तर पर नागिन थी! | Snake husband wife and nagin in mahoba | Patrika News
महोबा

Snake : रात में पत्नी के साथ सोया, सुबह आंख खुली तो बिस्तर पर नागिन थी!

Snake : आधी रात को पति-पत्नी के बिस्तर पर आई नागिन ने पत्नी को डस लिया और बिस्तर पर ही फन फैलाकर बैठ गई। रात में महिला को अस्पताल ले गए उसकी मौत हो गई।

महोबाMar 02, 2025 / 05:56 pm

Shivmani Tyagi

Snake : उत्तर प्रदेश के महोबा की ये घटना आपको हैरान कर देगी। रात में पति-पत्नी एक साथ सोए लेकिन सुबह जब पति की आंख खुली तो देखा कि बिस्तर पर नागिन है। हड़बड़ाकर पत्नी की ओर नजर गई तो वह सिसक रही थी। वजह भी थी, दरअसल इस नागिन ने पत्नी को डस लिया था। यह देख पति के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पति जहर से सिसक रही पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और नागिन के जहर से महिला की मौत हो गई।

उठ रहे घटना पर कई सवाल ?

यह घटना महोबा ही नहीं बल्कि आसपास में क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया ? खुद महिला के पति और परिवार के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही की नागिन रात में कैसे उनके बिस्तर पर आ गई और उसने महिला को ही क्यों डसा। इस घटना को कोई इत्तेफाक बता रहा है तो कोई फिल्मी अंदाज में नागिन का बदला बता रहा है। इस पूरी घटना के पीछे सच क्या है ? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है लेकिन इसका पता तो बाद में ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म को पता चल सकेगा।

प्रमोद अपनी पत्नी के साथ आराम से रह रहा था

हैरान कर देने वाली यह घटना सदर तहसील क्षेत्र के गांव टीका मऊ की है इसी गांव का रहने वाला प्रमोद और उसकी पत्नी अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहे थे। नोट किया ढंग से आधी रात को उनकी जिंदगी में एक नागिन की एंट्री होती है और उसके बाद पूरे परिवार की खुशियों को ग्रहण लग जाता है। 28 वर्षीय पुष्पा की मौत के बाद से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है एक नागिन कैसे इस पति-पत्नी के बिस्तर तक जा पहुंची और उसने पुष्पा को डस लिया यह सवाल किसी के गले से नहीं उतर रहा इसके पीछे क्या वजह है इसको लेकर अब तरह-तरह की बातें गांव में हो रही हैं।

तो क्या रातभर कमरे में रही नागिन ?

इस घटना में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या नागिन रात भर पति-पत्नी के बीच कमरे में रही। प्रमोद ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को यही बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे उसे पत्नी की चीज सुनाई दी तो उसने देखा कि पत्नी शीर्षक रही थी और नागिन बिस्तर पर ही फन खोल लेटी हुई थी इस पर पति भीतर गया और हड़बड़ा कर उठा किसी तरह पत्नी को रात में ही स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचा 4 घंटे तक चले इलाज के बाद अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। ऐसे मैं सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या नागिन रात भर पति-पत्नी के कमरे में रही और अगर रात भर नागिन वही थी तो उसने सुबह 4:00 बजे ही उषा को क्यों दास इन सभी सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है फिलहाल इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Mahoba / Snake : रात में पत्नी के साथ सोया, सुबह आंख खुली तो बिस्तर पर नागिन थी!

ट्रेंडिंग वीडियो