scriptविधवा से शादी करने वाले को मिलेगा इतने हजार का इनाम, लागू हुआ नया नियम | Patrika News
महाराजगंज

विधवा से शादी करने वाले को मिलेगा इतने हजार का इनाम, लागू हुआ नया नियम

-35 साल से कम आयु की विधवा से विवाह करने पर मिलेगा योजना का लाभ …

महाराजगंजDec 04, 2017 / 01:37 pm

ज्योति मिनी

11 thousand prize to man who marry with widow
1/5
सरकार ने विधवा से शादी करने वाले व्यक्ति को ग्यारह हजार रूपये इनाम देने की व्यवस्था बनाई है। बशर्ते विधवा की आयु 35 वर्ष से कम हो।
11 thousand prize to man who marry with widow
2/5
निराश्रित महिला पुनर्विवाह दंपत्ति पुरस्कार योजना के तहत जनपद में ऐसे पांच लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो किसी विधवा से शादी रचाई हो।
11 thousand prize to man who marry with widow
3/5
विधवा से तात्पर्य ऐसी महिला से है जिसके पति की मृत्यु हो गई हो। जबकि विधवा से शादी करने वाले पति का तात्पर्य ऐसे पुरूष से है जो विवाह के समय अविवाहित अथवा बिधुर हो। इनाम की धनराशि केवल एक बार ही मिलेगी। इस योजना के तहत इनाम पाने के लिए लाभार्थी को विवाह के एक साल के अंदर आवेदन करना होगा। लाभार्थी अथवा उसकी पत्नी आयकर दाता न हो।
11 thousand prize to man who marry with widow
4/5
योजना का इनाम पाने के लिए पति को निर्धारित फार्म पर आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज भी लगाना होगा। आवेदन संबंधित एसडीएम व जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकता है।
11 thousand prize to man who marry with widow
5/5
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजातशत्रु शाही ने बताया कि, इस विधवा पुनर्विवाह पुरस्कार योजना के तहत पांच व्यक्तियों को पुरस्कृत करने का लक्ष्य है। जिसमें से एक दंपत्ति को पुरस्कृत किया जा चूका है। अभी चार दंपत्ति को पुरस्कृत किया जाना है। इच्छुक लाभार्थी आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Mahrajganj / विधवा से शादी करने वाले को मिलेगा इतने हजार का इनाम, लागू हुआ नया नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.