scriptमहराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता, 151 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई खुशियां | Patrika News
महाराजगंज

महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता, 151 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई खुशियां

एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने जिले में आज बड़ी संख्या में गायब हुए मोबाइल फोनों की रिकवरी करा कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया। इस दौरान मोबाइल मिलने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ।

महाराजगंजFeb 03, 2025 / 09:33 pm

anoop shukla

महराजगंज पुलिस ने आज सैकड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लौटा दी। जिले की सर्विलांस टीम ने गुड वर्क करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए। इस सफलता के बाद, पुलिस ने इन मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को वापस लौटाया।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बस में स्विफ्ट कार की भीषण भिड़ंत…एक की मौत, तीन युवक घायल

SP महराजगंज ने लौटाए 151 चोरी गए मोबाइल फोन

सोमवार को एसपी ऑफिस में आयोजित एक समारोह में इन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के हवाले किया गया।स्वामियों ने जब अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाए, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने इस सफलता के लिए पुलिस का आभार जताया। एसपी ने सर्विलांस टीम की इस शानदार कार्यवाही की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि इन बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।उन्होंने यह भी कहा कि इस बरामदगी से साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। सर्विलांस टीम का यह कार्य पुलिस के द्वारा लगातार किए जा रहे बेहतर प्रयासों का हिस्सा है, जो जनपद में अपराध की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो रहे हैं।

Hindi News / Mahrajganj / महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता, 151 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो