scriptघड़ी के विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

घड़ी के विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान

विज्ञापनों की अपनी अलग भाषा होती है। विज्ञापन शब्दों से कम, दृश्यों से ज्यादा बोलते हैं। विज्ञापनों का एक ही काम है, लोगों को सामान के लिए जागरूक करना और उन्हें सामानों का खरीददार बना देना। विज्ञापन के इस लक्ष्य को हासिल करने में विज्ञापनों की भाषा के साथ उनकी दृश्यात्मक प्रस्तुति भी मदद करती है। जाहिर है इन विज्ञापनों से जुड़े कुछ राज भी होते हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता चल पाता। कई बातें तो आम लोगों की नजरों में भी आ जाती हैं…लेकिन हम उनका कारण नहीं जानते। जैसे घड़ी के विज्ञापनों में दिखाया जाने वाला समय। आपने अक्सर देखा होगा कि घड़ी के विज्ञापनों में 10 बजकर 10 मिनट (Why advertisement of watches and Clocks show the time 10:10) का ही वक्त दिखाया जाता है। क्या आप इसका कारण जानते हैं?

May 14, 2022 / 06:26 pm

Swatantra Jain

10_10_meaning.jpg
1/2

अफवाह- अब जब हमने आपको घड़ियों के विज्ञापन में 10:10 का वक्त दिखाए जाने का कारण बता दिया है तो अब आपको बताते हैं कि इससे जुड़ी भ्रांतियां क्या हैं
जिसे अक्सर लोग फैलाते हैं। सबसे पहली अफवाह है अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln death time on clock ads) की मौत का वक्त। लोगों का
कहना है कि इसी वक्त पर लिंकन की मौत हुई थी इसलिए घड़ियों के विज्ञापन में ये समय दिखाया जाता है। मगर सच तो ये है कि लिंकन को गोली रात के 10:15 पर लगी थी और अगली सुबह करीब 7 बजकर 22 मिनट पर उनकी मौत हुई थी।

10_by_10_nagasaki.jpg
2/2

अफवाह- दूसरी अफवाह ये भी है कि इसी वक्त पर हिरोशिमा और नागासाकी पर एटम बम (Atom bomb dropped on Hiroshima and
Nagasaki) गिराया गया था। लेकिन असल में ये बम11 बजकर 2 मिनट पर बम गिराया गया था ना कि 10:10 पर।

Hindi News / Photo Gallery / Education News / Management Mantra / घड़ी के विज्ञापनों में हमेशा 10 बजकर 10 मिनट समय ही क्यों दिखाया जाता है? कारण जानकार रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.