Tigers Fighting Video: ठंड का सीजन चल रहा है और कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस होती है लेकिन इन दिनों कान्हा पार्क में नीलम, नैना, जूनियर बजरंग, डीबी, सिलपुरा मेल समेत अन्य बाघ, बाघिन भी आकर्षक का केन्द्र है। इन दिनों बाघ के दीदार पर्यटकों को बहुत अधिक हो रहे हैं। कान्हा के प्रसिद्ध बाघ, बाघिन के इस समय जलवे हैं।
कान्हा आए पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शवकों अठखेलियों के साथ उनकी आपसी लड़ाई का दुलर्भ दृश्य भी देखने मिल रहा है। जिसे देखकर पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर इस पल को यादगार बना रहे है। दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई का दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है। पर्यटकों के अनुसार बाघों के ऐसे दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है, जो रोमांचक होते हैं, लेकिन इस समय कान्हा के बाघ बाघिन भी स्वच्छंद होकर पार्क भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क में पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो रहे है।
सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई
सुप्रसिद्ध कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है, इस मौसम में कान्हा पार्क बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है। कान्हा नेशनल पार्क मे आए दिन बाघों के दीदार होते ही रहते है। सोमवार को शाम की सफारी में कान्हा पार्क का भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने कान्हा पार्क के सरही जोन में एक दुलर्भ दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गए, जहां दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आए। ये दोनों बाघ सिलपुरा मेल (टी-147) और डीबी 2 (टी-159) है।
दोनों जंगल के अंदर साथ जाते वक्त अचानक लड़ने लगे और लड़ते लड़ते फिर साथ चलने लगे। बाघों के स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है, जब किसी बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना हो। ये उनके वर्चस्व की लड़ाई कहलाती हैं।