scriptVideo : टीआई का सिंघम अवतार, हाथ में बंदूक लेकर बदमाशों को खदेड़ा, दी warning | Patrika News
मंदसौर

Video : टीआई का सिंघम अवतार, हाथ में बंदूक लेकर बदमाशों को खदेड़ा, दी warning

मन्दसौर जिले के सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति के सिंघम अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीआई हाथ में बंदूक लेकर कंजर गिरोह के बदमाशों को खदेड़ते हुए और खुली चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों से टीआई प्रजापित ने साफ साफ लफ्जों में कहा है कि अगर मध्यप्रदेश की सीमा में आए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया की थाना क्षेत्र में लगातार कंजरों के मूवमेन्ट की सूचनाएं मिल रही थीं । राजस्थान से कंजर मध्यप्रदेश की सीमा में आकर चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे थे । जिसके कारण एमपी राजस्थान सीमा के टोकडा गांव में कंजरों के डेरो में चेतावनी देकर आए है ।

मंदसौरFeb 01, 2024 / 04:33 pm

Shailendra Sharma

11 months ago

Hindi News / Videos / Mandsaur / Video : टीआई का सिंघम अवतार, हाथ में बंदूक लेकर बदमाशों को खदेड़ा, दी warning

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.