script#MandsaurNews : जनभावना की हुई जीत, दो विवादित शराब दुकानों की बदलेगी जगह | Patrika News
मंदसौर

#MandsaurNews : जनभावना की हुई जीत, दो विवादित शराब दुकानों की बदलेगी जगह

शराब दुकान के विरोध के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार देख रहे नई जगह

मंदसौरApr 08, 2025 / 12:07 am

Ashish Pathak


मंदसौर. जिले में कई शराब दुकानों का विरोध चल रहा है। ऐसे में विरोध के चलते और जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने आबकारी अधिकारी को दो दुकानों के लिए अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा है। वही दुसरी किसान नेताओं ने जग्गाखेड़ी ग्रामीणों के साथ एक ज्ञापन एएसपी गौतम सौलंकी को सौंपा है। जिसमें जग्गाखेड़ी शराब दुकान को हटाने के साथ-साथ ग्रामीणों पर बनाए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है।
आबकारी विभाग के अनुसार रेवास-देवड़ा रोड पर एक अप्रेल से दुकान को शिफ्ट कर लगाया था। लेकिन इस रोड पर स्कूल भी है। इस दुकान को लेकर प्रशासन की टीम सहित आबकारी विभाग ने भी निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने नियम के अनुसार ही दुकान को पाया है। लेकिन जनभावनाओं को देखते हुए इस दुकान के लिए स्थान देखा जा रहा है। वही झार्डा गांव में शराब दुकान को विरोध लगातार किया जा रहा है। इस दुकान के लिए भी स्थान देखा जा रहा है। वही दलौदा में विरोध के बाद अधिकारियों के साथ कॉलोनीवासियों ने बैठक की थी। इसमें ठेकेदार ने 20 अप्रेल से पहले दुकान दूसरे स्थान पर लगाने की बात कही थी।
नेताओं ने दिया ग्रामीणों के साथ ज्ञापन

सोमवार को किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र, महेंद्र सिंह गुर्जर, दीपक गुर्जर सहित जग्गाखेड़ी के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एएसपी गौतम सौलंकी को सौंपा। जिसमें बताया कि ग्राम जग्गाखेडीसंजीत रोड पर गांव की बस्ती के बीच में ग्राम पंचायत भवन व शाला भवन व धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खोल रखी है। यह स्थान सडक़ के पास है। मंदसौर में शराब की दुकानें सारी बंद होने की वजह से मंदसौर के सारे शराब पीने व लेने वाले जग्गाखेडी शराब की दुकान पर पहुंच रह रहे है और वहां पर काफी ज्यादा भीड़ से सडक़ जाम हो जाती है। मुख्य मार्ग से 500 मीटर दूर शराब ठेका ग्राम पंचायत व शाला भवन व बस्ती के बीच में नहीं होना चाहिए और यही हमारी मांग है कि शराब की दुकान ग्राम पंचायत जग्गाखेडी से दूर होनी चाहिए। शराब ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामवासियों के खिलाफ तीन अलग.अलग मुकदमे वायडी नगर थाना मदंसौर में दर्ज करवाए है जो उचित नहीं है। तीनों मुकदमें समाप्त किए जाए। इनके खिलाफ तीन असत्य रिपोर्ट लिखवाई गई है। हमारी मांग है कि शराब दुकान जग्गाखेडी को बंद किया जाए। यदि अभी दुकान बंद नहीं की जाती है तो उसे संजीत मार्ग व बस्ती से 500 मीटर दूर कायम की जाए। वर्तमान स्थान से शराब की दुकान हटाई जाए। ग्रामवासियों पर दर्ज तीनों मुकदमे वापस लिए जाए।
इनका कहना

सभी दुकानें निर्धारित नियम और कानून के अनुसार है। जनभावनाओं को देखते हुए प्रशासन-पुलिस ने अन्यत्र स्थान पर दुकान संचालित करने के लिए कहा है। जिसको लेकर रेवास-देवड़ा रोड और झार्डा में स्थित शराब दुकान के लिए नए जगह देखी जा रही है। जनभावनाओं की कद्र करते है।
बीएल डांगी, डीओ आबकारी विभाग

जनभावनाओं को देखते हुए रेवास-देवड़ा और झार्डा की दुकान के लिए अन्यत्र स्थान देखे जा रहे है।

अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Mandsaur / #MandsaurNews : जनभावना की हुई जीत, दो विवादित शराब दुकानों की बदलेगी जगह

ट्रेंडिंग वीडियो