हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन के रूप में हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुरैना के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर की भी जान गई है। एक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों में धर्मवीर पत्नी सोनी और बेटी पायल शामिल हैं। मृतकों में दो परिवारों के लोग हैं। जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हुई। एक परिवार आगरा जबकि दूसरा परिवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
SSP बोले- ड्राइवर की झपकी बनी हादसे का कारण
मथुरा SSP श्लोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इको कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी। कार में 9 लोग सवार थे जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई। घायल को आगरा रेफर किया गया है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज कराने को कहा है।