scriptप्रेमानंद महाराज: मनुष्य जीवन में ये गलतियां करेगा तो होगा नाश! | Patrika News
मथुरा

प्रेमानंद महाराज: मनुष्य जीवन में ये गलतियां करेगा तो होगा नाश!

प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में लोगों को सद्भार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ना चाह‌िए।
 
 

मथुराFeb 23, 2024 / 05:15 pm

Upendra Singh

premanand Maharaj
1/4

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि उपासक को पाप कर्म नहीं करना चाह‌िए। अगर मनुष्य के अंदर निडर पाप करने की क्षमता प्रबल है, तो यह आपकी बर्बादी का कारण बनेगा।

premanand Maharaj
2/4

प्रेमानंद महाराज ने कहा दिनभर बैठे-बैठे गंदी बातों का चिंतन करना और माताओं बहनों को गलत तरीके से देखना आपकी दुर्गति का कारण बन सकती है।

premanand Maharaj
3/4

प्रेमानंद महाराज कहते हैं की दान पुण्‍य का काम होता है। अगर आप दान देने की बात कही और उससे मुकर गए तो आप पाप के भागीदार बनेंगे।

premanand Maharaj
4/4

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमेशा समान भाव से प्यार करना चाह‌िए। जीवन में विषमता रखने से आप पाप के भागीदार होंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Mathura / प्रेमानंद महाराज: मनुष्य जीवन में ये गलतियां करेगा तो होगा नाश!

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.