scriptMau News: पति का शव देखने जा रही बहन को पहुंचाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत | Mau News: Brother going to deliver her sister's husband's body dies in a road accident | Patrika News
मऊ

Mau News: पति का शव देखने जा रही बहन को पहुंचाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लूगढ़ निवासी अनिल कुमार (42) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मऊJul 21, 2025 / 09:58 pm

Abhishek Singh

Mau news

Mau news

Mau accident news: मऊ जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लूगढ़ निवासी अनिल कुमार (42) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार अपनी बहन शीला देवी को बाइक से लेकर बम्हौर गांव जा रहे थे। शीला देवी के पति राधेश्याम की गंभीर बीमारी के चलते वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। शव को एंबुलेंस से बम्हौर लाया जा रहा था और अनिल बहन को अंतिम दर्शन के लिए गांव पहुंचा रहे थे।
रास्ते में फखरूद्दीनपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक अनिल एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत थे और दो पुत्रों के पिता थे। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। मुबारकपुर थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चालक और वाहन की तलाश कर रही है।

Hindi News / Mau / Mau News: पति का शव देखने जा रही बहन को पहुंचाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो