वक्फ बोर्ड बिल पर इमरान मसूद के बयान को किया खारिज
जब पत्रकारों ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “वक्फ बिल को कांग्रेस की सरकार बनने के एक घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा”, तो मंत्री अरविंद शर्मा ने तल्ख लहजे में जवाब दिया “उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा!” उन्होंने विपक्ष के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और झूठे वादों से बहकने वाली नहीं है।