असद तांत्रिक या सीरियल किलर
अधिकांश तांत्रिक बलि के लिए शुक्रवार के दिन का चयन करते हैं। इसलिए यह आशंका प्रबल हो रही कि असद शुक्रवार को एक और बलि देने की तैयारी में था। अब तक की जांच में हैरान कर देने वाली बात यह भी सामने आई है कि तीन महीने पहले रिहान भी बृहस्पतिवार की शाम को ही लापता हुआ था। यानी उसकी शुक्रवार को ही हत्या की गई थी। ऐसे में आशंका साफ है कि, इस शुक्रवार असद एक और वारदात को अंजाम दे सकता था लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असद विकृत मानसिकता से पीड़ित है या फिर किसी तांत्रिक गिरोह से इसके ताल्लुक हैं। जांच इन बिंदु पर भी हो रही कि यह कोई सीरियल किलर तो नहीं है।
मोबाइल फोन और डायरी से भी खुलेंगे राज
असद का मोबाइल फोन और डायरी भी पुलिस को मिली है। अब पुलिस को इसके मोबाइल फोन से कई राज मिलने की उम्मीद है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।गांव के लोग चर्चा कर रहे हैं कि असद अक्सर धार्मिक वेशभूषा में दिखता था। उसने जिस तरह से नरबलि की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया उसने सभी को हैरान कर दिया। असद अब तक 11 वर्षीय रिहान और 14 वर्षीय उवैस की हत्या कर चुका है। प्राथमिक पड़ताल में यह बात भी सामने आ रही थी कि असद समलैंगिक है और बच्चों से संबंध बनाने के लिए कहता है। जब बच्चे मना कर देते हैं तो उनकी हत्या कर देता है। अब इस पूरे घटनाक्रम में तांत्रिक क्रिया को लेकर भी आशंकाएं सामने आ रही है पुलिस अलग-अलग एंगल से इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है लेकिन जो घटना हुई है उसने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने इस घटना के बाद अब असद के पिता और उसके भाई को भी हिरासत में लिया है। इनसे भी पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि असद के पिता और भाई भी साजिश में शामिल हैं। बता दें कि असद ने रिकवरी के दौरान छुपे हुए तमंचे से मेरठ पुलिस पर हमला बोल दिया था। बाद में जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और असद के दोनों पैरों में गोली लगी। अब इसका उपचार अस्पताल में चल रहा है