रैपिडएक्स ट्रेन के स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं हैं। यहां की सुविधाएं और इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
मेरठ•Oct 18, 2023 / 08:38 am•
Kamta Tripathi
ट्रेन के आने के बाद स्टेशन पर आटोमेटिक दरवाजे स्वत: खुलेंगे।
दुहाई का रैपिडएक्स रेलवे स्टेशन।
रैपिडएक्स के दुहाई डिपो पर खड़ी रैपिड रेल।
दुहाई डिपो रेलवे स्टेशन का बाहरी दृश्य।
साहिबाबाद से दुहाई तक पूरी तरह से तैयार रैपिड रेल ट्रैक।
साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रायल पर चलती रैपिड रेल।
एयरपोर्ट का लुक दे रहे रैपिडएक्स के रेलवे स्टेशन।
रैपिड रेल के स्टेशन की यात्री लॉबी में स्पेस और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया।
रैपिडएक्स का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन चमचमाता हुआ।
रैपिडएक्स स्टेशन पर लगे सांकेतिक बोर्ड यात्रियों को करेंगे पूरी मदद।
रैपिडएक्स स्टेशन पर यात्री निकास और प्रवेश द्वारों पर लगे सेंसरयुक्त गेट।
Hindi News / Photo Gallery / Meerut / Photo: ये एयरपोर्ट नहीं रैपिडएक्स के स्टेशन हैं जनाब! सुविधाएं जान हो जाएंगे हैरान, देखें फोटो