Meerut Murder Case:
मेरठ जिले का चर्चित सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में जहां पति-पत्नी के पवित्र बंधन और रिश्ते शर्मसार हो गए। वही सौरभ के परिजन मुस्कान और साहिल को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। भाई का कहना है कि वह भाई को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता रहेगा। उससे कभी पीछे नहीं हटेगा।
सौरभ राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए उसका भाई कानूनी लड़ाई लड़ता रहेगा
मेरठ के ब्रहापुरी स्थित आवास पर बुधवार को सौरभ की तेरहवीं संस्कार था। इस दौरान सौरभ के भाई राहुल ने कहा कि अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए वह कानूनी लड़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। न्याय मिलने में उसे चाहे जितना समय लग जाए। लेकिन वह इंसाफ की लड़ाई लड़ता रहेगा। Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली
भाई बोला- मुस्कान के परिजन की भी भूमिका संदिग्ध
राहुल उर्फ बबलू ने आरोप लगाया कि जिस तरह जेल में साहिल से उसकी नानी मुलाकात करने गई थी। इस तरह एक दिन आगे चलकर मुस्कान के परिजन भी केस की पैरबी करेंगे। उसने मुस्कान के परिजनों पर भी आरोप लगाए है। कहा कि उनकी भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। एक दिन वह आएगा जब बेटी के केस में परिवार के लोग मदद करेंगे।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
सौरभ राजपूत के बुआ की बेटी ने चित्रा ने कहा कि मुस्कान और साहिल को फांसी होनी चाहिए। पुलिस जल्द से जल्द चार्ज शीट दाखिल कर इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की व्यवस्था करें।
जेल अधीक्षक बोले- यहां आने के बाद उसने कटाया बाल
मेरठ जिले के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि जेल में आने के बाद साहिल के बाल कटवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी साहिल को किसी काम पर नहीं लगाया गया है। मंगलवार को साहिल की नई पुष्पा देवी ने जेल में उससे मुलाकात की।