जेल में मुस्कान और साहिल की क्या है स्थिति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ की हत्या करने से पहले मुस्कान और साहिल ने हत्या के तरीके जानने के लिए यू-ट्यूब खंगाला। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने हसीन दिलरुबा फिल्म के दोनों पार्ट देखे। चाकू से हत्या करने का आइडिया भी यू-ट्यूब से ही लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि ड्रम में शव रख सीमेंट डालने का आइडिया साहिल का था। अब दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, जब उन्हें जेल लाया गया, तो उन्होंने एक ही बैरक में रहने की मांग की थी, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि पुरुष और महिलाओं की बैरक अलग होती हैं और उन्हें अलग-अलग रखा जाएगा। यह भी पढ़ें
मुस्कान को उम्रकैद, फांसी या बेल? सुप्रीम कोर्ट के वकील से समझिए क्या होगी सजा
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं। जेल में नशा नहीं मिलने की वजह से उनमें नशा छोड़ने के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं। जेल प्रशासन उनके नशा मुक्ति और मानसिक संतुलन के लिए योग और ध्यान की सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है।मुस्कान के लिए सरकारी वकील की मांग
मुस्कान ने जेल प्रशासन से मुलाकात कर यह बताया कि उसका परिवार उसकी मदद नहीं कर रहा है और केस नहीं लड़ेगा। इसलिए उसने सरकारी वकील की मांग की। जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी के अधिकारों के तहत उसकी यह मांग अदालत के समक्ष रखी जाएगी और उसे सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें