scriptमुस्कान से भी खतरनाक निकली रविता, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर 10 बार सांप से डसवाया | She turned out to be more dangerous than Muskaan, she killed her husband with the help of her lover, then got bitten by a snake 10 times | Patrika News
मेरठ

मुस्कान से भी खतरनाक निकली रविता, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर 10 बार सांप से डसवाया

उत्तर प्रदेश में सौरभ हत्याकांड से भी खतरनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला। उसे सांप से डसवा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मेरठApr 17, 2025 / 12:07 pm

Aman Pandey

मेरठ के अकरबपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी। अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

शव के नीचे दबा मिला जिंदा सांप

मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है। यहां के अमित उर्फ मिक्की का रविवार सुबह बेड मृत मिला। उसके शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। साथ ही अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। लेकिन अमित के परिजनों को संदेह था। उन्होंने पुलिस से अमित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की।

सांप के इसने से नहीं, दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट से पता चला कि अमित की मौत सांप के इसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि अमित की पत्नी रविता ने प्रेमी से मिलकर अमित की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पत्नी ने हत्या के बाद रची साजिश


पुलिस के मुताबिक, अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से वाइपर सांप को एक हजार में खरीद कर लाया था। रात में सोने के अमित की गला दबाकर हत्या की गई। दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए गहरी साजिश रची। इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया। दबाव में सांप ने अमित को कई बार डंसा सुबह होने पर रविता ने साजिश के मुताबिक हत्या को हादसा दिखा दिया

अमित और अमरदीत साथ में करते थे काम

 ग्रामीणों के मुताबिक, अमरदीप का अमित के घर आना जाना था। इस दौरान अमरदीप को अमित से प्यार हो गया। एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरदीप की अचानक हुई मौत परिजनों के गले नहीं उतर रही थी। इसी के चलते अमित के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

9 औरतें, 6 पुरुष… और एक सीक्रेट कैमरा, घर के अंदर का सीन देख उड़ गए पुलिस के होश

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत दम घुटने से होना बताया गया है। अमित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ जारी है।

Hindi News / Meerut / मुस्कान से भी खतरनाक निकली रविता, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर 10 बार सांप से डसवाया

ट्रेंडिंग वीडियो