scriptमुस्कान-सौरभ की शादी की अनदेखी तस्वीरें, पीछे छिपी है एक दर्दनाक सच्चाई | Unseen picture of Muskaan-Saurabh's wedding, a painful truth hidden behind it | Patrika News
मेरठ

मुस्कान-सौरभ की शादी की अनदेखी तस्वीरें, पीछे छिपी है एक दर्दनाक सच्चाई

सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान की शादी की फोटो सामने आई है। इसमें दोनों शादी के बाद खुश दिख रहे हैं।

मेरठMar 24, 2025 / 03:29 pm

Aman Pandey

meerut case,Meerut Hatyakand,meerut hatyakand ka khulasa,meerut hatyakand news,meerut in hindi,meerut murder case accused,meerut murder case hindi,meerut muskan hatyakand,muskan meerut case hindi,Muskan Rastogi
फिल्मों जैसी इस हकीकत की सनसनीखेज कहानी का फ्लैश बैक भी है। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ लंदन में नौकरी करता था। उसके घर के पास मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी रहते थे, जो ज्योतिषी थे। अक्सर ब्रह्मपुरी के गौरीपुरा मोहल्ले से मुस्कान नाना के घर आती थी।

सौरभ को 13 साल की उम्र में भा गई थी मुस्कान

सौरभ का भी अनिल रस्तोगी के घर आना जाना था। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान मुलाकात और दोस्ती हो गई। तब 13 साल के रहे सौरभ को पहली नजर में मुस्कान भा गई। पांच साल तक एक-दूसरे के प्यार में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घरवालों के विरोध के बावजूद 2016 में दोनों ने शादी कर ली। 2019 में बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसके कुछ दिन बाद सौरभ लंदन चला गया। इस दौरान स्कूल के दोस्त रहे साहिल शुक्ला से मुस्कान की नजदीकी बढ़ गई।
meerut News

मकान मालिक ने सौरभ से की थी मुस्कान की शिकायत

शॉप्रिक्स मॉल में इनकी मुलाकात हुई। इसके बाद बातचीत और मिलना-जुलना जारी रहा। दोनों कई बार ऋषिकेश और मसूरी भी घूमने गए। मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और इसकी शिकायत फोन पर सौरभ से की थी। सौरभ ने मुस्कान को खरी खोटी सुनाई थी और कसम दिलाई थी कि वह अब साहिल से नहीं मिलेगी, लेकिन वह फिर भी साहिल से मिलती रही। जब सौरभ को यह पता चला तो उसने अपने परिवार से बातचीत की। उसने 2021 में तलाक के कागज भी तैयार करा लिए।
यह भी पढ़ें

सौरभ के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार

बाद में दोनों के बीच सहमति बनी कि तलाक नहीं लेंगे और बेटी के जीवन को देखते हुए साथ-साथ रहेंगे। इसके बावजूद मुस्कान ने साहिल से मिलना नहीं छोड़ा। जब सौरभ यहां आता था तो वह साहिल से नहीं मिलती थी। इस बार साहिल दो साल बाद लंदन से मेरठ आया था।

Hindi News / Meerut / मुस्कान-सौरभ की शादी की अनदेखी तस्वीरें, पीछे छिपी है एक दर्दनाक सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो