थोड़ी सी रकम के लिए खराब कर रहा था पीने के पानी
मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है। इस पर चार्ज लगाए गए हैं कि इस व्यक्ति ने थोड़ी सी रकम के लिए लोगों के पीने के पानी के साथ ही घालमेल कर दिया। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर एक गोदाम से भारी मात्रा में RO के नकली फिल्टर बरमाद किए हैं। पकड़े गए व्यक्ति की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। यह लंबे समय से इस कार्य में लिप्त है। अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस व्यक्ति ने कहां-कहां पर इन नकली फिल्टर को सप्लाई किया था। ऐसा हो सकता है कि कल आपके फोन की बैल बजे और पुलिस आपसे कहे कि आपके घर के RO का फिल्टर नकली है।
अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर खुला राज
थाना ब्रह्मपुरी पुलिस के मुताबिक शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि दिल्ली रोड स्थित फुटबॉल चौराहा के पास स्थित वाणी RO नाम के एक गोदाम में बड़ी संख्या में फर्जी फिल्टर रखे हुए हैं। इस सूचना पर छापेमारी की गई तो सूचना सही मिली। मौके से आरोपी रोहन वर्मा उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी कंकरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इस कार्य में कौन-कौन लोग इसके साथ जुड़े हुए हैं।