scriptमां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध, ATS के हवाले हुआ मेला क्षेत्र | Touching the feet of Maa Vindhyavasini is prohibited in the sanctum sanctorum. | Patrika News
मिर्जापुर

मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध, ATS के हवाले हुआ मेला क्षेत्र

मिर्जापुर के मां विंध्याचल धाम में नवरात्र के नौ दिन लाखों श्रद्धालु मां के आशीर्वाद के लिए दर्शन को पहुंचेंगे। किसी भी तरह के स्थिति से निपटने के लिए पूरा मेला क्षेत्र ATS को सुपुर्द कर दिया गया है।

मिर्जापुरMar 29, 2025 / 07:53 pm

anoop shukla

चैत्र नवरात्रि में मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध मेले में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखा है। मेले की पूरी सुरक्षा व्यवस्था ATS को सुपुर्द की गई है। नवरात्रि मेला रविवार से शुरू होने वाला है, नौ दिन चलने वाला इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस उपमहानिरीक्षक आर पी सिह ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए।नगर मजिस्ट्रेट वीके उपाध्याय को मेला अधिकारी बनाया गया है जबकि अपर जिला मजिस्ट्रेट एस पी शुक्ल सुपर मजिस्ट्रेट होंगे।
यह भी पढ़ें

रामनवमी पर CM Yogi का आदेश, प्रदेश में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ और 24 घंटे बिजली 

सुरक्षा के ऐसे हैं प्रबंध

नौ दिनों तक पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की नजर में है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही पुलिस के भी तीन हजार से जवान तैनात रहेंगे।होमगार्ड, PRD , ट्रैफिक पुलिस एवं फायर ब्रिगेड जवानों को भी लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से युक्त बम डिस्पोजल दस्ता एवं जल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।

गर्भगृह में मां के चरण छूने पर प्रतिबंध

मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध वीआईपी व्यक्तियों पर भी लागू किया गया है। साथ ही साथ पंडों, नाईयों और सफाईकर्मी के लिए ड्रेस कोड में रहने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नौ दिन तक चलने वाले मेले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रिंयका निरंजन, जिलाधिकारी

DM मिर्जापुर प्रिंयका निरंजन बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में बाटा गया है। सभी जोनों में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं जिससे कि भीड़ न इकठ्ठा होने पाए।

सोमेन वर्मा, SP

SP मिर्जापुर सोमेन वर्मा ने बताया कि मेले में सिविल पुलिस के अलावा जल पुलिस, ट्रैफिक, घुड़सवार पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी के जवान भी है। इमरजेंसी के लिए भी फोर्स की अलग से व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एटीएस के जवान मोर्चा संभालेंगे। यह टीम पूरे नवरात्रि मेला सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिसतर्कता बरती जा रही है।

Hindi News / Mirzapur / मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण छूने पर प्रतिबंध, ATS के हवाले हुआ मेला क्षेत्र

ट्रेंडिंग वीडियो