scriptNetflix ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 65 रुपये में देखें हजारों फिल्में | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Netflix ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 65 रुपये में देखें हजारों फिल्में

Netflix ने पेश किए चार नए प्लान
1 हफ्ते है इन सभी प्लान की वैधता
लैपटॉप और टीवी दोनों पर कर सकते हैं एक्सेस

Apr 10, 2019 / 04:57 pm

Pratima Tripathi

Netflix
1/4

नेटफ्लिक्स ने 65 रुपये का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है, जो सिर्फ मोबाइल ओनली प्लान है। इसमें एक समय में एक ही व्यक्ति नेटफ्लिक्स का लुफ्त उठा सकता है।

Netflix
2/4

इसके अलावा 125 रुपये का बेसिक प्लान है जिसमें यूजर्स वीडियो को लैपटॉप और टीवी दोनों पर एक्सेस कर सकते हैं।

Netflix
3/4

165 रुपये वाला स्टैंडर्ड प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को एक साथ दो स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं।

Netflix
4/4

200 रुपये वाले प्लान में यूजर्स 4 स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं। बता दें कि इन सभी प्लान की वैधता एक हफ्ते की है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Apps / Netflix ने 4 नए प्लान किए लॉन्च, 65 रुपये में देखें हजारों फिल्में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.