scriptयूपी के इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें वेदर अपडेट | Cloud and rain alert in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी के इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें वेदर अपडेट

Rain alert in UP: यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2-3 दिन तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है।

मुरादाबादMar 15, 2025 / 06:55 pm

Mohd Danish

Cloud and rain alert in these districts of UP

Rain alert in UP: यूपी के इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट..

Rain alert in many districts of UP: यूपी में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। तेज हवाओं के कारण मौसम में एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है। कई इलाकों में होली की रात को बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कल भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट

यूपी के अलग-अलग जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। 16 और 17 मार्च को कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में बारिश पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, अमरोहा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 4 लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला

तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि झांसी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट आई, जिससे लोगों को राहत मिली।

Hindi News / Moradabad / यूपी के इन जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें वेदर अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो