48 घंटे बाद यूपी में बारिश
रविवार को बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 16 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। अगले 48 घंटे के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश का असर दिखाई देगा और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
यूपी के इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार
सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, एटा आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के आसार हैं। इसी तरह बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत कई इलाकों में भी हल्की बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने के आसार हैं। न्यूनतम-अधिकतम तापमान में उछाल
यूपी के कई जिलों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में तेजी से उछाल आया है। मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अयोध्या में सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जो शुक्रवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड हुआ।