scriptमोमोज खाने वाले हो जाएं अलर्ट! ‘हिंदू रहें सावधान’ वाले पोस्टर ने फैलाई सनसनी | Hindu rahen savdhan poster created sensation from momos to Kurkure also mentioned Moradabad News | Patrika News
मुरादाबाद

मोमोज खाने वाले हो जाएं अलर्ट! ‘हिंदू रहें सावधान’ वाले पोस्टर ने फैलाई सनसनी

‘हिंदू रहें सावधान’ वाले पोस्टर वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई। मामले के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। साथ ही मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।

मुरादाबादJul 18, 2025 / 03:13 pm

Harshul Mehra

Viral Poster

‘हिंदू रहें सावधान’ लिखे पोस्टर वायरल। फोटो सोर्स-X

Moradabad Viral Poster: मुरादाबाद में ‘हिन्दू रहें सावधान’ लिखे पोस्टर ने सनसनी फैला दी है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक फास्ट फूड दुकानदार और उसका नौकर आरोपियों में शामिल है।

प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे पोस्टर

विवादित पोस्टर को दोनों आरोपियों ने मुरादाबाद के सदर कोतवाली इलाके के (GMD) गुलजारी मल धर्मशाला रोड के आसपास बिजली के खंभों पर चस्पा किया था। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पड़ोसी दुकानदार से प्रतिस्पर्धा के कारण दुकानदार आक्रोशित था। आरोपियों ने ये पोस्टर अपने प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए थे।

CCTV कैमरों से मिली पुलिस को मदद

CCTV कैमरों की जांच के बाद दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सके। गिरफ्तार आरोपियों का नाम राजेश भुर्जी (पिता का नाम- ओमप्रकाश) और प्रिंस (पिता का नाम- धर्मपाल ) है। आरोपी राजेश भुर्जी सराय थाना कोतवाली शहर जनपद मुरादाबाद और प्रिंस ग्राम गुजरेला थाना शाहाबाद जनपद रामपुर के निवासी हैं।

नाम बदलकर किए गए पोस्टर चस्पा

SP सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि व्यापार करने वालों के खिलाफ, गिरफ्तार दुकानदार ने नाम बदलकर पोस्टर चस्पा किए थे। विशेष रूप से फास्ट फूड (मोमोज, कुरकुरे )की स्टॉल और दुकानों के नाम बदलकर किए जा रहे व्यापार का पोस्टर में जिक्र था। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। किसी भी तरह की सांप्रदायिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करने की बात भी उन्होंने कही।
इस दौरान मुरादाबाद पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना देकर पुलिस का शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

पोस्टर हुए सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि स्ट्रीट लाइट, बिजली के खंभों और दुकानों के आस-पास चिपके पोस्टर पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने उनकी फोटो खींचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए।

Hindi News / Moradabad / मोमोज खाने वाले हो जाएं अलर्ट! ‘हिंदू रहें सावधान’ वाले पोस्टर ने फैलाई सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो