scriptहिंदू युवकों से प्रेम कर मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे, शादी से पहले बदला नाम | Muslim girls embraced Sanatan Dharma after falling in love with Hindu boys | Patrika News
मुरादाबाद

हिंदू युवकों से प्रेम कर मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे, शादी से पहले बदला नाम

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों से प्रेम विवाह कर हिंदू धर्म अपना लिया।

मुरादाबादJul 18, 2025 / 12:09 pm

Mohd Danish

Muslim girls embraced Sanatan Dharma after falling in love with Hindu boys

हिंदू युवकों से प्रेम कर मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म | Image Source – Social Media

Moradabad News In Hindi Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दो मुस्लिम युवतियों ने न सिर्फ अपने प्रेमियों से विवाह किया, बल्कि हिंदू धर्म भी अपना लिया। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया और अपने परिवारों के लिए वीडियो संदेश भी जारी किए हैं।

संबंधित खबरें

स्वालेहीन बनीं शालिनी, बोलीं- अब हम खुश हैं

मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र की रहने वाली स्वालेहीन ने हिंदू युवक अमित से प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद स्वालेहीन ने अपना नाम बदलकर शालिनी रख लिया है। शादी आर्य समाज मंदिर में विधिपूर्वक पूरी की गई। विवाह के बाद शालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब अमित के साथ ही रहना चाहती हूं। कृपया मुझे परेशान न करें।”

नूर फातमा बनीं नीलम, गौरव संग रचाई शादी

मुरादाबाद जिले के ही भोजपुर क्षेत्र की रहने वाली नूर फातमा ने भी हिंदू युवक गौरव से विवाह रचाया। नूर फातमा ने भी आर्य समाज मंदिर में हिंदू परंपरा से विवाह किया और विवाह के बाद अपना नाम नीलम रख लिया। नीलम ने भी एक वीडियो जारी करते हुए अपने परिवार से अपील की कि उसे परेशान न किया जाए क्योंकि वह अब अपने पति गौरव के साथ खुश हैं।

Hindi News / Moradabad / हिंदू युवकों से प्रेम कर मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे, शादी से पहले बदला नाम

ट्रेंडिंग वीडियो