मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मूंढापांडे और कटघर बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।गैंग के तीन अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने मौके से गोकशी के आरोपी नावेद और अनवर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।तमंचे और बाइक बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ भी की। यह भी पढ़ें