डायवर्ट और रद्द की गई ट्रेनें मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे ने राजधानी समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12C पर अंडरपास निर्माण के लिए मुरादाबाद-गाजियाबाद डबल लाइन पर आठ घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसी तरह 14 और 17 अप्रैल को अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर भी सात-सात घंटे का ब्लॉक रहेगा।
इस दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर समेत नौ ट्रेनें गाजियाबाद और टपरी होकर डायवर्ट की जाएंगी, जबकि काशी समेत नौ ट्रेनें नई दिल्ली और आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन को मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द कर दिया गया है।
पूर्णागिरी एक्सप्रेस भी होगी प्रभावित 17 अप्रैल को पूर्णागिरी एक्सप्रेस को बीच रास्ते में एक घंटा रोककर चलाया जाएगा। मेगा ब्लॉक के चलते अवध-असम, श्रमजीवी समेत दिल्ली रूट की तमाम ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होगी।
गाजियाबाद, टपरी होकर चलने वाली ट्रेनें - अवध-असम (15910/09)
- श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392)
- काठगोदाम संपर्क क्रांति (15036)
- डबल डेकर (12583)
गाजियाबाद, कानपुर-लखनऊ होकर चलने वाली ट्रेनें - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20503/04, 20506)
- आनंद विहार-दानापुर (13258)
देरी से चलने वाली ट्रेनें - 10 अप्रैल को काशी विश्वनाथ नई दिल्ली से तीन घंटे की देरी से चलेगी।
- श्रमजीवी एक्सप्रेस नई दिल्ली से डेढ़ घंटा लेट।
- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति आनंद विहार से एक घंटा लेट।
- डबल डेकर आनंद विहार से डेढ़ घंटा लेट।
- आनंद विहार-लालकुआं एक्सप्रेस आनंद विहार से एक घंटा लेट।
- 14 अप्रैल को दानापुर एक्सप्रेस आनंद विहार से डेढ़ घंटा लेट।
- सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 9 और 16 अप्रैल को सहरसा से तीन घंटे की देरी से चलेगी।
हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस के छह फेरें रद्द उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में मोलीसर और चुरु स्टेशनों के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुरादाबाद की ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। बीकानेर-सादुलपुर जंक्शन के बीच रेल लाइन डबलिंग के चलते हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस (19271-72) का संचालन 8 मई से 28 मई तक अलग-अलग छह दिन के लिए रद्द रहेगा।
अन्य रूट बदलने वाली ट्रेनें - भगत की कोठी-कामाख्या (15623/24) दो दिन रूट बदलकर चलेगी।
- हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (12371/72) भी अलग-अलग पांच दिन रूट बदलकर संचालित होगी।