बारिश की हल्की संभावना, कुछ जिलों में गरज के साथ बरसात के आसार
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। चार दिन पहले यूपी में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्वी हिस्सों में प्रभावी बना हुआ है। पुरवा हवाओं से मिल रही नमी इस सिस्टम को और ताकत दे रही है। इसका असर धीरे-धीरे प्रदेश के अधिक हिस्सों में फैल सकता है। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना बेहद कम है। पश्चिमी यूपी में सबसे पहले सहारनपुर और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का असर दिखाई देगा। इसके बाद तराई और बिहार से सटे जिलों में भी छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना
मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तापमान में गिरावट, गर्मी से कुछ राहत
बुधवार को मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का मानना है कि आगामी 48 घंटों में होने वाली बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी, हालांकि तापमान में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा।
नमी और बादलों का असर जारी रहेगा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पुरवा हवाओं में नमी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दिन में हल्की ठंडक का एहसास हो सकता है, लेकिन गर्मी पूरी तरह से खत्म नहीं होगी।