scriptUP Rains: यूपी के 35 जिलों में 6 जुलाई को झमाझम बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी, जानें IMD अपडेट | Heavy UP rain in 35 districts on July 6 | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी के 35 जिलों में 6 जुलाई को झमाझम बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी, जानें IMD अपडेट

UP Rains Alert on July 6: 6 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

मुरादाबादJul 05, 2025 / 08:03 pm

Mohd Danish

Heavy UP rain in 35 districts on July 6

UP Rains: यूपी के 35 जिलों में 6 जुलाई को झमाझम बारिश | Image Source – Social Media

Heavy UP rain in 35 districts on July 6: उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश (UP Rains), मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 6 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक प्रदेश में कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

संबंधित खबरें

6 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश (UP Rains) का अलर्ट

IMD के मुताबिक, 6 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और भदोही में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, गाजीपुर, कुशीनगर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक का खतरा

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर, एटा, बलरामपुर, कानपुर नगर और देहात, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

दिन का तापमान बढ़ेगा, नमी से हीट इंडेक्स में बढ़ोतरी

पहले स्पेल के बाद 48 से 72 घंटे के भीतर दिन की गर्मी बढ़ेगी। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है जबकि रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे रह सकता है। अधिक नमी की वजह से हीट इंडेक्स बढ़ेगा और गर्मी ज्यादा महसूस होगी।

कानपुर में तेज बारिश (UP Rains), कई इलाकों में जलभराव

कानपुर में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदाबांदी और शाम को तेज बारिश हुई। सीएसए में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उत्तर व दक्षिण में अलग-अलग समय में बारिश (UP Rains) हुई, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई। पनकी और जाजमऊ में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।

मेरठ में आधा शहर भीगा, आधा सूखा

मेरठ में दिल्ली रोड और कंकरखेड़ा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई जबकि बाकी हिस्सों में बादल तो छाए लेकिन बारिश (UP Rains) नहीं हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

गोरखपुर और पूर्वी यूपी में बादल छाए, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

गोरखपुर, कैंपियरगंज, भटहट और पिपराइच जैसे इलाकों में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश (UP Rains) हुई। शनिवार को गहरे काले बादलों के साथ तेज हवाओं और गरज-चमक के बीच बारिश के आसार हैं।

5 से 9 जुलाई तक फिर बढ़ेगा बारिश (UP Rains) का दायरा

5 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दायरा बढ़ेगा। अगले तीन दिनों तक इस क्षेत्र में भारी बारिश (UP Rains) की संभावना जताई गई है। हालांकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

यलो अलर्ट वाले जिले

ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मीरजापुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर में भारी बारिश (UP Rains) और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हल्की बारिश (UP Rains) वाले जिले

आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाकों में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में एक या दो स्थानों पर बारिश (UP Rains) की संभावना है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी के 35 जिलों में 6 जुलाई को झमाझम बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी, जानें IMD अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो