आंदोलनकारी एम एस रोड पर जाम लगा रहे थे तभी कुछ नेताओं को एक चर्चित पुलिस अधिकारी ने कानाफूंसी कर दी कि कलेक्टर बंगला घेर लो, जिससे जल्दी सुनवाई हो जाएगी। चर्चा है कि यह पुलिस अधिकारी ने इसलिए किया कि पिछले कुछ समय से उनके विभाग के खिलाफ कुछ ज्यादा ही मूवमेंट हो रहे हैं, इसलिए अपने मुखिया का बचाव करते हुए प्रशासनिक मुखिया के पाले में गेंद फिकवा दी। पुलिस अधिकारी के इस वर्ताव की महकमें में काफी चर्चा है।
कथन
- एक प्रशासनिक अधिकारी के बंगले को घेरना और लॉ इन ऑर्डर स्थिति निर्मित करना अपराध है। इसलिए बल का प्रयोग किया गया है। अगर आगे से आंदोलन किया तो और अधिक बल प्रयोग करेंगे, लेकिन लॉ इन ऑर्डर की स्थिति किसी भी हालत में बिगडऩे नहीं दी जाएगी।
सी बी प्रसाद, अपर कलेक्टर