scriptमुरैना में युवक की मौत, लोगों ने की सडक़ जाम, कलेक्टर बंगला घेरा | Patrika News
मोरेना

मुरैना में युवक की मौत, लोगों ने की सडक़ जाम, कलेक्टर बंगला घेरा

– गार्डन संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की कर रहे थे मांग, बॉडी का पीएम कराने से किया इंकार, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग तब थमा आंदोलन

मोरेनाMar 15, 2025 / 10:14 pm

Ashok Sharma

मुरैना. होली के त्यौहार पर शुक्रवार की शाम सात बजे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मृतक के परिजन व जाटव समाज के लोगों ने आंदोलन किया। आक्रोशित लोग पहले पीएम हाउस पर विरोध प्रदर्शन करते रहे। फिर जेल रोड के सामने एम एस रोड पर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद कलेक्टर बंगला घेर लिया। आंदोलनकारी लोग जिस गार्डन के बाहर युवक का शव मिला, उसके संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बलपूर्वक धरना दे रहे लोगों को हटाया।
जानकारी के अनुसार 14 मार्च की शाम सात बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा में गोदावरी गार्डन के गेट के सामने सोनू (32) पुत्र मुरारी खरे (जाटव) निवासी आमपुरा की बॉडी गोदावरी मैरिज गार्डन के बाहर पड़ी थी। जिसकी सूचना लोगों ने सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पीएम हाउस में रखवाया। शनिवार की सुबह चिकित्सकों की टीम को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंची लेकिन वहां मौजूद मृतक के परिजन व समाजबंधुओं ने पीएम कराने से इंकार कर दिया और मांग की कि पहले गार्डन संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। दोपहर 12:30 बजे तक पीएम हाउस पर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद 12: 50 बजे जेल रोड के सामने एम एस रोड पर जाम लगा दिया। उसके बाद 1:30 बजे तक चला। दोपहर 1:37 बजे से महिला व पुरुष कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंगले का घेराव शुरू कर दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से अशोक उर्फ बूटा बसपा पार्षद, अनुराग कौशल पूर्व संभागीय अध्यक्ष भीम आर्मी, मनोज सेमिल पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी मुरैना, रणवीर जाटव जिलाध्यक्ष भीम आर्मी मुरैना, शशि पचौरी, नीरज चंसोरिया, जितेंद्र बौद्ध सहित महिला व पुरुष मौजूद रहे। सूचना मिलने पर मौके पर अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद, एसडीएम भूपेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। काफी समझाने के बाद भी आंदोलनकारी कलेक्टर बंगले से नहीं हटे तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए 2:37 बजे हटाया। भीम आर्मी नेता मनोज सेमिल सहित तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है।
.. कलेक्टर का बंगला घिरवाने में एक पुलिस अधिकारी का हाथ!
आंदोलनकारी एम एस रोड पर जाम लगा रहे थे तभी कुछ नेताओं को एक चर्चित पुलिस अधिकारी ने कानाफूंसी कर दी कि कलेक्टर बंगला घेर लो, जिससे जल्दी सुनवाई हो जाएगी। चर्चा है कि यह पुलिस अधिकारी ने इसलिए किया कि पिछले कुछ समय से उनके विभाग के खिलाफ कुछ ज्यादा ही मूवमेंट हो रहे हैं, इसलिए अपने मुखिया का बचाव करते हुए प्रशासनिक मुखिया के पाले में गेंद फिकवा दी। पुलिस अधिकारी के इस वर्ताव की महकमें में काफी चर्चा है।
कथन
  • एक प्रशासनिक अधिकारी के बंगले को घेरना और लॉ इन ऑर्डर स्थिति निर्मित करना अपराध है। इसलिए बल का प्रयोग किया गया है। अगर आगे से आंदोलन किया तो और अधिक बल प्रयोग करेंगे, लेकिन लॉ इन ऑर्डर की स्थिति किसी भी हालत में बिगडऩे नहीं दी जाएगी।
    सी बी प्रसाद, अपर कलेक्टर

Hindi News / Morena / मुरैना में युवक की मौत, लोगों ने की सडक़ जाम, कलेक्टर बंगला घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो