scriptएसपी के साढ़े पांच माह के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई :पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित चार आरोपी पकड़े | First action against sand mafia in SP's tenure of five and a half months: Four accused arrested along with five tractors and trolleys Morena. For the first time in five months, police of one police station has taken a big action against the mafia in the district. Police has seized tractors and trolleys filled with Chambal sand. Along with this, four accused have also been arrested. Civil Line police has also seized one tractor and trolley. This action was taken by Station Road police on Nande Ka Pura road on Saturday morning. Police was getting complaints about sand market being set up at Barokhar Chauraha, Nande Ka Pura road for the past few days. Residents were also troubled by their activities. Due to this, Station Road police station in-charge Amar Singh Sikarwar took action with planning. The road was blocked by placing a dumper on the road towards Nande Ka Pura village and a crane towards Barokhar Chauraha. After that, the force of Station Road police station and Police Line reached the spot at around seven in the morning. Seeing the police, the mafia drove away the tractors and trolleys filled with sand but could not escape as the road was blocked from both sides. During this, they damaged a crane machine, a Shiv temple and a car parked at a door by hitting them. The crowd became angry after hitting the car but when the TI introduced himself, the people there calmed down and joined the police. The residents also helped the police in the action. The public also welcomed the tractor drivers a lot. The police arrested the accused Sunil Gurjar, his brother Bhola Gurjar resident of Shivlal Ka Pura, Ramavatar Gurjar resident of Kulhada, Harikesh Gurjar resident of Rithora from the spot. The Civil Line Police Station also seized a tractor-trolley filled with sand. | Patrika News
मोरेना

एसपी के साढ़े पांच माह के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई :पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित चार आरोपी पकड़े

– थाना प्रभारी ने प्लानिंग से एक तरफ डंफर, दूसरी तरफ क्रेन मशीन लगाकर घेरा, नहीं भाग पाया माफिया
– जिले के थाना प्रभारियों के लिए नजीर पेश की स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने, कार्रवाई को रहवासियों ने भी सराहा

मोरेनाJan 25, 2025 / 05:51 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जिले में पुलिस ने पांच महीने में पहली बार माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, वह भी एक थाने की पुलिस ने। पुलिस ने चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एक ट्रैक्टर- ट्रॉली सिविल लाइन थानाा पुलिस ने भी पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार की सुबह स्टेशन रोड थाना पुलिस ने नंदे का पुरा रोड पर की गई।
पुलिस को पिछले कुछ दिन से बड़ोखर चौराहा, नंदे का पुरा रोड पर रेत की मंडी लगने की शिकायत मिल रही थीं। इनकी हरकतें से रहवासी भी परेशान थे। इसी के चलते स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने प्लानिंग से कार्रवाई की। नंदे का पुरा गांव की तरफ सडक़ पर डंपर और बड़ोखर चौराहे की तरफ क्रेन लगाकर रास्ता रोका गया। उसके बाद स्टेशन रोड थाना और पुलिस लाइन का फोर्स सुबह करीब सात बजे मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली भगाए लेकिन दोनों तरफ से रास्ता बंद होने पर भाग नहीं सके। इस दौरान उन्होंने क्रेंन मशीन, शिव मंदिर, एक दरवाजे पर खड़ी कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार में टक्कर लगने पर भीड़ आक्रोशित हो गई लेकिन जब टी आई ने अपना परिचय दिया तब वहां के लोग थमे और फिर पुलिस के साथ हो गए। कार्रवाई में रहवासियों ने भी पुलिस मदद की। जनता ने ट्रैक्टर चालकों की आवोभगत भी खूब की है। पुलिस ने मौके से आरोपी सुनील गुर्जर उसका भाई भोला गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा, रामअवतार गुर्जर निवासी कुल्हाड़ा, हरिकेश गुर्जर निवासी रिठौरा को गिरफ्तार किया है। वहीं रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी पकड़ा है।
  • एक घंटे इधर-उधर ट्रैक्टर दौड़ाता रहा माफिया, मंदिर की दीवार फोड़ी, कार क्षतिग्रस्त
    पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए माफिया ने एक घंटे नंदे का पुरा पर इधर से उधर भागने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान रेत फैलाकर चार ट्रैक्टर-ट्रॉली गलियों से होकर माफिया भगा ले गया, हालांकि इनको भी पुलिस पकड़ सकती थी लेकिन कोई जनहानि न हो जाए इसलिए पुलिस ने पीछा नहीं किया। उधर एक ट्रैक्टर भागते समय नाले में फंस गया, एक मंदिर की दीवार और घर के बाहर रखी कार को टक्क मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
  • एसपी के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई
    मुरैना में पुलिस अधीक्षक के साढ़े पांच महीने के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई है। अभी तक चंबल रेत से भरे एक या दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े हैं, वह भी वन विभाग और एक से अधिक थाना के फोर्स के साथ। लेकिन इस बार सिर्फ स्टेशन रोड थाना पुुलिस ने कार्रवाई करके एक साथ चार ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ा है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने जिस सूझबूझ से कार्रवाई की है, वह जिले भर के थाना प्रभारियों के लिए नजीर पेश की है।
    कथन
  • नंदे का पुरा रोड पर लोगों की शिकायत मिल रही थी कि यहां रेत की मंडी लग रही है। इसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। चंबल रेत से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व चार आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही कार व मंदिर क्षतिग्रस्त करने के मामले में अलग से मामला दर्ज किया जाएगा।
    अमर सिंह सिकरवार, टी आई, स्टेशन रोड थाना

Hindi News / Morena / एसपी के साढ़े पांच माह के कार्यकाल में रेत माफिया के खिलाफ पहली कार्रवाई :पांच ट्रैक्टर- ट्रॉली सहित चार आरोपी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो