मुरैना. जौरा में हुई डेढ़ करोड़ की डकैती का सुराग नहीं लगा पाई तब तक बदमाशों ने बानमोर से 2 किलोमीटर दूर नयागांव में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। अज्ञात चोर पत्नी को बेहोश करके पति के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर 20 तोला वजनी सोने के जेवर व एक लाख रुपए नगद समेटकर ले गए। पुलिस तीन दिन से हाथ पैर मार रही है लेकिन अभी तक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है।
नयागांव में किसान सिरनाम सिंह राजपूत बाहर बैठक और घर के अंदर कमरे में उनकी पत्नी रजनी राजपूत सो रही थी। रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोडकऱ घर में घुसे। सबसे पहले उन्होंने उस कमरे की बाहर से कुंडी डाली जिसमें सिरनाम सिंह सो रहा था। उसके बाद अंदर कमरे में पहुंचे, जहां रजनी सो रही थी, उसको कोई नशीली पदार्थ सुघा दिया जिससे वह अचेत हो गई। उसके ऊपर कंबल भी डाल दिया। उसके बाद दो अलमारियों के ताले तोडकऱ उसमें रखें करीब 20 तोले सोने के जेवरात तथा एक लाख रुपए नगदी चोरी कर ले गए। फरियादी सिरनाम सिंह राजपूत ने बताया है कि 6 जुलाई की रात 12 बजे वह व उसकी पत्नी रजनी राजपूत अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। सुबह चार बजे सिरनाम सिंह जागा तो बाहर से कमरे की कुंडी लगी थी। गेट के बगल से खिडक़ी में हाथ डालकर किसी तरह कमरे की कुंडी खोली और बाहर निकलकर देखा तो मुख्य गेट का ताला टूटा और कमरे में सामान फैला पड़ा था, तब उसने अपनी बेसुधि पड़ी पत्नी रजनी को जगाया।
सास, बहू के जेवर ले गए चोर
सिरनाम सिंह राजपूत की पत्नी रजनी तथा बड़ा बेटा जो कि भोपाल सातवीं बटालियन में आरक्षक है की पत्नी दीपा राजपूत के सोने के जेवरात समेटकर ले गए। चोर सोने की चार अंगूठी, दो मंगलसूत्र, चार चूड़ी, एक लौंग तथा एक सोने का हार, दो जोड़ी कानों की झुमकी, चांदी की 500 ग्राम वजनी पायल तथा अलमारी में रखें 100000 ले गए।
एक घंटे देर से पहुंची पुलिस
सिरनाम सिंह राजपूत ने बताया कि सुबह 5 बजे 100 नंबर डायल कर पुलिस को फोन किया तो पुलिस एक घंटे सुबह छह बजे बानमोर एसडीओपी अनिल कुमार मडराह तथा टी आई अमित भदौरिया पुलिस बल व स्निफर डॉग के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर कस्बा तथा ग्रामीण अंचल में दहशत का माहौल बना हुआ है। नया गांव में पहले भी चोरी हो चुकी हैं।
मुरैना में बाहरी बदमााशों का गिरोह की सक्रिय
मुरैना जिले में बाहरी बदमाशों के गिरोह की सक्रिय से आम नागरिक भयभीत है। जौरा के अलापुर में सरपंच के यहां से सशस्त्र बदमाशों ने डेढ़ करोड़ की डकैती को अंजाम दिया। उसमें पूरे जिले का पुलिस फोर्स जुटा है लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। संभवतह उसी गिरोह द्वारा बानमोर के नयागांव में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
वारदात को ट्रेस करने पुलिस जुटी है
बानमोर के नया गांव में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पार्टियां जुट गई हैं, जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा।