scriptएमपी में नामांतरण के लिए 5 हजार मांग रहे पटवारी, मुरैना में लोकायुक्त टीम को देखकर भागा रिश्वतखोर | Patwaris demanding 5 thousand for transfer of name in Morena | Patrika News
मोरेना

एमपी में नामांतरण के लिए 5 हजार मांग रहे पटवारी, मुरैना में लोकायुक्त टीम को देखकर भागा रिश्वतखोर

Bribery morena

मोरेनाJan 01, 2025 / 07:54 pm

deepak deewan

Bribery morena

Bribery morena

मध्यप्रदेश में पटवारियों की शिकायतें बढ़ती जा रहीं हैं। राज्यभर में राजस्व महा अभियान 3.0 में लापरवाही पर कई पटवारियों के निलंबन तक की कार्रवाई की गई है। मंगलवार को जनसुनवाई में भी कई जिलों में पटवारियों की शिकायतें सामने आई। हाल ये है कि कई पटवारी बिना रिश्वत के कोई काम ही नहीं कर रहे। नामांतरण के लिए हजारों रुपए मांगे जा रहे हैं। मुरैना में तो हद हो गई। एक पटवारी ने रिश्वत के रुपए इशारे से अपने एक दलाल को दिलवा दिए, वह लोकायुक्त टीम को देखकर भाग खड़ा हुआ। इस मामले में पुलिस ने पटवारी पर कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
मुरैना के कैलारस में नामांतरण के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा। पटवारी के इशारे पर उसका दलाल रिश्वत के 4 हजार रुपए लेकर मौके से भाग गया। कैलारस पुलिस देर रात तक आरोपी को तलाशती रही लेकिन वह नहीं मिला। लोकायुक्त ने पटवारी व आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि कैलारस निवासी रोहित सिंह बादल ने खुमानी पुरा रोड कैलारस में प्लाट लेकर नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पटवारी ब्रजेश कुमार त्यागी ने नामांतरण के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
रोहित सिंह बादल ने लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाया और मंगलवार को 4 हजार रुपए देना तय हुआ। फरियादी बादल रुपए लेकर कैलारस तहसील पहुंचा। पटवारी ब्रजेश कुमार त्यागी ने इशारा करके उसके दलाल राजू श्रीवास को 4 हजार रुपए दिलवा दिए। जैसे ही लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची तो राजू श्रीवास लेकर भाग गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में 5 हजार तक की बढ़ोत्तरी, जारी किए आदेश
https://www.patrika.com/bhopal-news/orders-issued-to-increase-the-salary-of-employees-in-mp-by-up-to-5-thousand-19277700

यह भी पढ़ें: एमपी में हुई वेतन वृद्धि, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
लोकायुक्त की टीम की सूचना के बाद कैलारस पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन राजू श्रीवास नहीं मिला। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी ब्रजेश कुमार त्यागी के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलावा साक्ष्य नष्ट कराने की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया।
लोकायुक्त टीम के निरीक्षक कबीन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पटवारी ब्रजेश कुमार त्यागी के खिलाफ प्लाट के नामांतरण के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज था। फरियादी रोहित सिंह बादल 1 हजार रुपए पूर्व में पटवारी को दे चुका है। मंगलवार को 4 हजार रुपए देना तय हुआ था। तहसील में पटवारी ने इशारा करके प्राइवेट व्यक्ति राजू श्रीवास को रिश्वत के रुपए दिलवा दिए और उसको मौके से भगा दिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साक्ष्य नष्ट कराने की धाराएं एक्स्ट्रा लगाई गई हैं।

Hindi News / Morena / एमपी में नामांतरण के लिए 5 हजार मांग रहे पटवारी, मुरैना में लोकायुक्त टीम को देखकर भागा रिश्वतखोर

ट्रेंडिंग वीडियो