scriptएमपी के मंत्री करेंगे मानहानि का केस, अवैध रेत कारोबार में नाम उछालने को बताया षड़यंत्र | Statement of Agriculture Minister Edal Singh Kanshana on bringing up the name of son Banku Kanshana | Patrika News
मोरेना

एमपी के मंत्री करेंगे मानहानि का केस, अवैध रेत कारोबार में नाम उछालने को बताया षड़यंत्र

Edal Singh Kanshana मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर जांच में दोषी पाया गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

मोरेनाApr 01, 2025 / 04:36 pm

deepak deewan

Edal Singh Kanshana son Banku Kanshana

Edal Singh Kanshana son Banku Kanshana

Edal Singh Kanshana – मध्यप्रदेश में अवैध रेत कारोबार में राज्य के एक मंत्री के बेटे का नाम प्रदेश उछला है। एमपी के मुरैना में वन विभाग द्वारा पकड़े गए रेत के ट्रक के ड्राइवर ने प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना का नाम लिया था। इस पर मंत्री कंषाना का बयान फिर सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर जांच में दोषी पाया गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मंत्री कंषाना ने यह भी कहा कि मेरे बेटे का नाम इस केस में उछालनेवालों पर मानहानि का केस करूंगा।
मुरैना में बीते दिनों रेत से भरा बिना नंबर का ट्रक वन विभाग ने पकड़ा था। विभाग जांच कर रहा है कि ट्रक किसके नाम है।
मामले में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने दोबारा बयान देते हुए कहा कि ट्रक किसी और के नाम है। मेरे बेटे और मेरा नाम जोड़कर छवि खराब की जा रही है।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि जांच में प्रमाणित हो जाता है कि चंबल नदी के रेत से भरा ट्रक मेरे लड़के का है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। लोग व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। मैं उनपर मानहानि का केस करूंगा।
यह भी पढ़ें

एमपी में कर्मचारियों, अधिकारियों की बढ़ गई सेलरी, नए वित्तीय वर्ष में भर जाएगी जेब


उधर, कांग्रेस ने इस मामले में फिर मंत्री को घेरा है। मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश परमार ने कहा है कि कृषि मंत्री को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एफआइआर करानी चाहिए, क्योंकि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।

रेत माफिया का बचाव करते हुए उसे ‘पेट माफिया’ बताया

गौरतलब है कि कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने हाल ही में विधानसभा में मुरैना में अवैध रेत कारोबार संबंधी प्रश्न पर रेत माफिया का बचाव करते हुए उसे ‘पेट माफिया’ बताया था। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने कहा था कि लोग इससे अपनी आजीविका चला रहे हैं।

क्या है मामला

वन विभाग ने गुरुवार रात एक डंपर पकड़ा जोकि चंबल नदी से अवैध रूप से रेत लेकर जा रहा था। इसके ड्राइवर दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ड्राइवर ने पूछताछ में कहा कि डंपर बंकू कंषाना का है जोकि प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे हैं। ड्राइवर ने यह भी बताया कि मुरैना में रोज रेत ढोई जा रही है जिसके लिए 1 हजार रुपए देते हैं।
ड्राइवर के इस खुलासे के बाद राज्य की सियासत गरमा उठी थी। कांग्रेस ने अवैध रेत कारोबार में मंत्री के बेटे की संलिप्तता पर राज्य सरकार पर सवाल उठाए। एमपी कांग्रेस ने ड्राइवर दीवान का वीडियो भी अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर पोस्ट किया​ जिसमें वह कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना का नाम लेते हुए नजर आ रहा है।
ड्राइवर ने यह भी बताया चंबल से रेत निकालने के काम में कई डंपर और ट्रैक्टर लगे हैं। उसने कहा कि वह करीब 10 दिन से रोज रात को रेत ढो रहा है। इसके लिए उसे हर फेरे के 1000 रुपए दिए जाते हैं।
मामला सामने आने के बाद कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने इस घटनाक्रम को अपनी राजनैतिक छवि धूमिल करने की साजिश बताया था। उनके बेटे बंकू कंषाना ने भी रेत के अवैध कारोबार किसी भी प्रकार का संबंध होने से साफ इनकार करते हुए कहा था कि ड्राइवर सरासर झूठ बोल रहा है। बंकू ने बताया कि डंपर जनरल सिंह कुशवाहा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
बता दें कि कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना और उनके परिजनों पर अवैध रेत कारोबार में संलिप्तता के आरोप लगते रहे हैं। बेटे बंकू और केपी कंषाना पर पूर्व में ऐसे केस भी दर्ज हुए हैं। बंकू कंषाना पर राजस्थान में रेत माफिया के ट्रक छुड़ाने के आरोप भी लगे थे। जो डंपर पकडा, उसपर पर भी ‘ए एस कंषाना’ लिखा पाया गया। डंपर पर बंकू कंषाना का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है।

Hindi News / Morena / एमपी के मंत्री करेंगे मानहानि का केस, अवैध रेत कारोबार में नाम उछालने को बताया षड़यंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो