तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत महायुति के तमाम नेताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार सत्ता में फिर लौटी तो लाडली बहनों के खाते में 2100 रुपये प्रति माह जमा होंगे। इसलिए अब लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) की 2.40 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं की नजर इस पर है कि उन्हें 2100 रुपये कब मिलेंगे।
खबर है कि दो महीने बाद यानी मार्च से लाडली बहनों को 2100 रुपये मिल सकते है. लेकिन इससे पहले अहम खबर यह सामने आई कि जो महिलाएं लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के मापदंड में फिट नहीं बैठेंगी या फिर उनके खिलाफ अगर शिकायत मिलती हैं तो उनके आवेदन का दोबारा सत्यापन किया जाएगा। इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले मंत्री अदिति तटकरे ने दी है।
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि राज्य सरकार ने लाडकी बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है और उनके सत्यापन के लिए आयकर तथा परिवहन विभागों से जानकारी मांगी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार केवल फर्जी लाभार्थियों से संबंधित शिकायतों पर ही कार्रवाई करेगी।
लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Yojana) के जीआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लाडकी बहीन योजना चालू रहेगी। लेकिन जिन लाभार्थी महिलाओं की पारिवारिक आय अब ढाई लाख से अधिक हो गई है या जिनके पास कार है उनके इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही जिन लाभार्थी महिलाओं का आधार कार्ड में नाम और बैंक खाते में नाम अलग है तो उनके पैसे भी रुक सकते है।
इस बीच, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि लाडकी बहिन योजना से राज्य के खजाने पर भार पड़ रहा है और इसके कारण कृषि कर्ज माफी का वादा सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने रविवार को पुणे में पत्रकारों से कहा कि लाडकी बहिन योजना के कारण अतिरिक्त खर्च जुड़ने से राज्य के अधिशेष बनाने की क्षमता प्रभावित हुई। यह अधिशेष किसानों के कर्ज माफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता। अभी वित्तीय स्थिति की समीक्षा की जा रही है और एक बार राज्य की आमदनी बढ़ने के बाद चार से छह महीने में कर्ज माफी योजना पर आगे कदम बढ़ाया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना से राज्य पर सालाना लगभग 46,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आने का अनुमान है। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र के आगामी
बजट सत्र में इस संबंध में प्रावधान किये जाने की संभावना है, जिसके बाद लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की महिला लाभार्थियों को 2100 रुपये मिल सकेंगे।