महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बगैर नाम लिए ‘गद्दार’ कहने को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया। एक कार्यक्रम के दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शिवसेना प्रमुख शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसैनिक आक्रामक हो गए हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के कार्यक्रम की शूटिंग की गई थी।
एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर एमआईडीसी थाने में कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) और 356(2) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
बढ़ते विवाद को लेकर ‘द हैबिटेट क्लब’ ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर बताया कि क्लब को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे पहले, रविवार रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए, जहां ‘हैबिटैट क्लब’ स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। तोड़फोड़ में शामिल 19 शिवसैनिकों के खिलाफ खार थाने में केस दर्ज किया गया है।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं… हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे।”
Hindi News / Mumbai / Kunal Kamra ने एकनाथ शिंदे को कहा ‘गद्दार’, FIR दर्ज, स्टूडियो पर लगा ताला, शिवसेना बोली- उद्धव ठाकरे ने दिए थे पैसे