scriptMaharashtra Exit Polls: बीजेपी गठबंधन का बजेगा डंका, आघाडी सत्ता से दूर! एग्जिट पोल में इतनी सीटें मिलने का अनुमान | Maharashtra Assembly Elections 2024 Mahayuti MVA who will win Exit Poll result of all seats | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Exit Polls: बीजेपी गठबंधन का बजेगा डंका, आघाडी सत्ता से दूर! एग्जिट पोल में इतनी सीटें मिलने का अनुमान

Maharashtra Exit Polls 2024 : महाराष्ट्र में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी की महायुति गठबंधन के सत्ता में बरकरार रहने की उम्मीद है, जबकि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) फिर सत्ता से दूर रह सकता है।

मुंबईNov 20, 2024 / 09:13 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Elections
Maharashtra Elections 2024 Exit Poll Result : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Elections 2024) की सभी 288 सीटों पर बुधवार को एक चरण मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार, आज शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22% मतदान हुआ। इसके बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों की ओर से राज्य चुनाव नतीजों के एग्जिट पोल जारी किये गए। ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीँ कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) के महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि ‘इलेक्टोरल एज’ ने विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन को बहुमत पाते हुए दिखाया है।

कौन जीत रहा महाराष्ट्र? देखें 11 एग्जिट पोल के नतीजे

पोल डायरी के चुनावी सर्वे के मुताबिक, महायुति को 122-186 सीटें, एमवीए को 69-121 सीटें और अन्य के खाते में 12-29 सीटें मिलने का अनुमान है। जिसमें बीजेपी को 77-108 सीटें, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 27-50 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 18-28 सीटें मिलने का अनुमान है। एमवीए में कांग्रेस को 28-47 सीटें, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को 16-35 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 25-39 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है।
एसएएस ग्रुप के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 127-135 सीटें और महाविकास आघाडी को 147-155 सीटें व अन्य को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीँ, मैटराइज ने एग्जिट पोल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को 288 में से 150-170 सीटें जबकि विपक्षी एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
इलेक्टोरल एज के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, बीजेपी नीत महायुति को 118 सीटें और एमवीए को 150 सीटें व अन्य को 20 सीटें मिलने की उम्मीद है। यानी महाराष्ट्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के बीड में बड़ा हंगामा, 3 मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़, 4 जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश

चुनाव बाद सर्वेक्षण में ‘पीपुल्स पल्स’ एग्जिट पोल ने बताया कि सत्ताधारी गठबंधन महायुति को 175 से 195 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। वहीं, अन्य के पक्ष में 7 से 12 सीटें जा सकती हैं।

पी-मार्क के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती दिख रही है। पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 126 से 146 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में भी एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इसके अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीटें मिल सकती है। इसमें बीजेपी को 90 सीट, शिवसेना को 48 सीट और अजित दादा की एनसीपी को 22 सीट व अन्य को 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीँ, महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है। इसमें कांग्रेस को 63 सीट, शिवसेना उद्धव ठाकरे को 35 सीट, एनसीपी (शरद पवार) को 40 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं इसमें अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है।
मैट्रिज के सर्वेक्षण के अनुसार, महायुति को 150-170 तथा एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं।

‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ के सर्वे में दावा किया गया है कि महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है। एमवीए को 125-140 सीट तथा अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान है।
‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति 137-157 सीटें और एमवीए 126-146 सीटें हासिल कर सकती हैं।

वहीँ, मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बन सकती है। इस एग्जिट पोल के अनुसार राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति को 150-170 सीटें और महाविकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं।
वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 48 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि वोटिंग के बाद आ रहे एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ अनुमान हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी, उसी दिन पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है। महायुति में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीँ, महाविकास आघाडी में कांग्रेस सबसे अधिक 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एआईएमआईएम सहित छोटी पार्टियां भी राज्य में चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Exit Polls: बीजेपी गठबंधन का बजेगा डंका, आघाडी सत्ता से दूर! एग्जिट पोल में इतनी सीटें मिलने का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो