72 घंटे होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के अनुसार, मुंबई महानगर क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है तथा मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 21 मई को सुबह साढ़े आठ बजे से 22 मई को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 24 घंटे के भीतर शहर में 27 मिलीमीटर बारिश हुई। 15.6 मिलीमीटर से 64.4 मिलीमीटर के बीच वर्षा को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग ने कहा कि कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 24 मई तक गरज और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।
दो दिन में 20 से ज्यादा लोगों की मौत
पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण बड़ी जनहानि हुई है। मॉनसून पूर्व तूफानी बारिश के कारण राज्य में 48 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिनों में 23 से 24 लोगों की जान गई है और 11 लोग घायल हुए हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 50 से ज्यादा जानवर भी मारे गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 10 लोगों की मौत हुई। इनमें पांच लोगों की बिजली गिरने के कारण मौत हुई थी। उसी दिन 11 लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट है। इनमें से पांच लोग आकाशीय बिजली, चार लोग पेड़ों के गिरने और दो लोग पानी में डूबने से घायल हुए। इसके अलावा, बिजली की चपेट में आने से 55 छोटे जानवरों की मौत हुई। वहीँ, मंगलवार को 14 और मौतें हुईं, जिनमें से चार लोगों की बिजली गिरने से, एक शख्स की डूबने से और दो लोगों की पेड़ गिरने के कारण हुई।