लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की आखिरी किस्त अक्टूबर माह में जमा की गई थी। तब अक्टूबर और नवंबर दोनों महीनों का भुगतान एक साथ किया गया था। दरअसल महाराष्ट्र चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने की वजह से एकनाथ शिंदे नीत महायुति सरकार ने नवंबर की किस्त का एडवांस भुगतान करने निर्णय लिया था।
हालांकि अब महाराष्ट्र चुनाव संपन्न हो गया है और प्रचंड बहुमत के साथ महायुति सरकार ने सत्ता में वापसी की है, ऐसे में अब पात्र महिलाएं बैंक में दिसंबर की किस्त जमा होने का इंतजार कर रही हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर अहम जानकारी दी। 19 दिसंबर को फडणवीस ने कहा था कि राज्य के किसानों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और वंचित वर्गों से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। सरकार की चल रही योजनाओं को बंद नहीं होने दिया जाएगा। शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद राज्य की लाडली बहनों को उनकी अगली किस्त दी जाएगी।
चूंकि शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को समाप्त हो गया है। ऐसे में अब लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की दिसंबर की किस्त किसी भी वक्त लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जाएगी। फ़िलहाल राज्य सरकार की ओर से तारीख और समय को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ख़बरों की मानें तो आचार संहिता के खत्म होने के बाद लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के लंबित आवेदनों की जांच फिर शुरू की गई है। लाडकी बहीन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। इस तिथि तक लाखों नए आवेदन दाखिल किये गये थे. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी और राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण बड़ी संख्या में आवेदनों की जांच नहीं हो सकी थी।
बता दें कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत 1 जुलाई 2024 से आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये मिल रहे हैं। इसका फायदा राज्य की 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल चुका है।