scriptमुंबई में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, अभी और तबाही मचाएगी बारिश, IMD का रेड अलर्ट | Monsoon Alert IMD Heavy Rain red alert issues Metro aqualine closed in Mumbai | Patrika News
मुंबई

मुंबई में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, अभी और तबाही मचाएगी बारिश, IMD का रेड अलर्ट

Monsoon Alert: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।

मुंबईMay 26, 2025 / 05:23 pm

Vishnu Bajpai

Monsoon Alert: मुंबई में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, बारिश अभी और मचाएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट जारी

Monsoon Alert: मुंबई में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, बारिश अभी और मचाएगी तबाही, IMD का रेड अलर्ट जारी (फाइल फोटो)

Monsoon Alert: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मॉनसून की समय से पहले धमाकेदाए एंट्री हो गई है। इसके चलते रविवार शाम से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसके चलते मेट्रो की एक्वालाइन बंद करनी पड़ी। इसके अलावा करीब 96 जर्जर इमारतें भी खाली कराई गई हैं। दूसरी ओर केईएम अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया है। जिससे अस्पताल के बाल रोग अति दक्षता विभाग (PICU) प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मुंबई में समेत अन्य जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें ठाणे और पालघर जैसे तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। समुद्री हवाओं के तेज़ बहाव और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। दूसरी ओर बीएमसी और MHADA ने 96 जर्जर इमारतों की पहचान की है, जिन्हें मानसून में खतरनाक माना गया है। इनमें रह रहे करीब 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डिप्टी सीएम ने लोगों से की खास अपील

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए बीएमसी ने नालों की सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और 24×7 आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है। जलभराव वाले इलाकों में निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ठाणे समेत भारी वर्षा वाले जिलों की समीक्षा की और कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और जब तक आवश्यक न हो घरों से बाहर न निकलें। साथ ही, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें

मई में पहली बार बेतहाशा बारिश, 124 सालों का रिकॉर्ड टूटा, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

शिवसेना ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

एक सवाल के जवाब में शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर कहा “इस स्टेशन को ‘आक्वा लाइन’ क्यों कहा गया है आज पता चल रहा है। मुंबई में तीसरी बारिश के बाद यह स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। एक मई को इसका उद्घाटन हुआ था। आज ऐसी नौबत आई है कि हल्की सी बारिश में ही यह मेट्रो लाइन बंद हो गई है। इसमें क्या भ्रष्टाचार हुआ है वह लोगों के सामने आना चाहिए, लेकिन आज मुंबई के रास्तों के हाल देखिए।
बांद्रा वेस्ट को पूरा खोद दिया गया था। वैसे ही आज मुंबई खोदी गई है। भाजपा का जो भ्रष्टाचार है वह लोगों के सामने आया है।” उधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा “मुंबई में बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। एक दिन में 250 मिमी बारिश हो रही है, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। हमारा लक्ष्य है कि आपदा के दौरान कोई हताहत न हो। इसके लिए हमने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है।

इन इलाकों में जमकर बरसे बदरा

मुंबई के विभिन्न इलाकों में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। इसके तहत नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में 40 मिमी, नेत्र अस्पताल ग्रांट रोड पर 36 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 35 मिमी, सी वॉर्ड ऑफिस एरिया में 35 मिमी, कोलाबा फायर स्टेशन क्षेत्र में 31 मिमी, बी वॉर्ड ऑफिस एरिया में 30 मिमी, मांडवी फायर स्टेशन क्षेत्र में 24 मिमी, भायखला फायर स्टेशन क्षेत्र में 21 मिमी, ब्रिटानिया स्टॉर्म वॉटर स्टेशन में 18 मिमी और नायर अस्पताल क्षेत्र में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री, अभी और तबाही मचाएगी बारिश, IMD का रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो