scriptPune: सड़क पर दौड़ रही वोल्वो बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान | Pune Volvo Bus Fire Passengers saved their lives by jumping watch video | Patrika News
मुंबई

Pune: सड़क पर दौड़ रही वोल्वो बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

महाराष्ट्र में चलती बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुंबईApr 17, 2025 / 08:55 pm

Dinesh Dubey

Volvo Bus Fire Pune
Pune Volvo Bus Fire: महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को एक वोल्वो बस में भयानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि निजी बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हालांकि बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, पुणे-सतारा हाईवे पर खेड़ शिवपुर के पास आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक वोल्वो एसी बस में आग लग गई। अचानक लगी आग से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और बचने के लिए यात्री बस से बाहर कूदने लगे।
यह भी पढ़ें

CM फडणवीस समेत 3 बीजेपी विधायकों को हाईकोर्ट ने भेजा समन, चुनावी जीत को दी गई है चुनौती

Maharashtra Bus Fire
सूचना मिलते ही राजगड पुलिस थाने की टीम फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक पूरी बस आग की चपेट में आ गई थी। घटना में भले ही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरी बस जलकर खाक हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुल पर खड़ी बस से काला धुआं निकलता देखा जा सकता है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Hindi News / Mumbai / Pune: सड़क पर दौड़ रही वोल्वो बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो