scriptसैफ मामले में आया नया मोड़… वकील का दावा- बांग्लादेशी नहीं है शहजाद, कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेजा | Saif Ali Khan attacker Mohammad Shehzad not Bangladeshi claim Lawyer sent in 5 days custody | Patrika News
मुंबई

सैफ मामले में आया नया मोड़… वकील का दावा- बांग्लादेशी नहीं है शहजाद, कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेजा

Saif Ali Khan Case Update : सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

मुंबईJan 19, 2025 / 03:44 pm

Dinesh Dubey

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय संदिग्ध बांग्लादेशी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार दोपहर में शहजाद को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उधर, आरोपी के वकील का दावा है कि मोहम्मद शहजाद बांग्लादेशी नागरिक नहीं है और वह कई वर्षों से मुंबई में रह रहा है। पुलिस ने मामले की जांच ठीक से नहीं की है।
सैफ अली खान हमला मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी शहजाद को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने करीब 35 टीमें गठित की।
यह भी पढ़ें

30 km दूर छिपे सैफ के हमलावर को मुंबई पुलिस ने कैसे ढूंढा? बोला- मुझे नहीं पता था एक्टर का घर है

बांग्लादेशी नहीं है शहजाद, पुलिस का दावा गलत- वकील

आरोपी मोहम्मद शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है…कोई उचित जांच नहीं की गई है…”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुसा है। वह चोरी के इरादे से वहां गया था और जहां से उसे सुरक्षित रास्ता दिखा, वह वहां से आगे बढ़ता गया। इस तरह वह अभिनेता के घर पहुंचा।
पुलिस को भी प्रारंभिक जांच से पता चला कि हमलावर का इरादा चोरी करने का था लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ का घर है।

भारत में घुसपैठ के बाद नाम बदला- पुलिस

एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद शहजाद को रविवार तड़के मुंबई के करीब ठाणे जिले के घोडबंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार किया गया। वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास भारतीय होने के कोई सबूत नहीं है। वह बांग्लादेश के झालोकाटी का है और अवैध रूप से भारत में घुसा। वह पिछले पांच महीने से मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा था।
सैफ अली खान (54) पर गुरुवार रात करीब 2.30 बजे बांद्रा के सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। डोक्टरों का कहना था कि अगर चाकू दो मिमी और अंदर घुस जाता तो बेहद गंभीर चोट लग सकती थी। फिलहाल सैफ अस्पताल में हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

Hindi News / Mumbai / सैफ मामले में आया नया मोड़… वकील का दावा- बांग्लादेशी नहीं है शहजाद, कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो