scriptसीरिया जैसी क्रांति भारत में हो…. संजय राउत का विवादास्पद बयान | Sanjay Raut controversial statement revolution like Syria can happen in India | Patrika News
मुंबई

सीरिया जैसी क्रांति भारत में हो…. संजय राउत का विवादास्पद बयान

Sanjay Raut : संजय राउत ने कहा कि जब देश की जनता का धैर्य समाप्त हो जाएगा तो भारत में सीरिया जैसी बगावत जनता कर सकती है।

मुंबईDec 11, 2024 / 08:35 pm

Dinesh Dubey

Sanjay Raut Maharashtra
Sanjay Raut on PM Modi : शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत ने कहा कि सीरिया जैसी बगावत भारत में भी हो सकती है।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कहा,”…लोकतंत्र की हत्या की जा रही है…प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, जनता कब तक चुप बैठेगी, जनता की सहनशीलता का अंत कभी न कभी हो जाएगा… जैसे सीरिया में राष्ट्रपति को लोगों ने भगाया, वैसी क्रांति भारत में कभी भी हो सकती है।” भारत की तुलना सीरिया से करने पर बीजेपी नेता राउत पर निशाना साध रहे है।

यह भी पढ़ें

क्या पार्टी तय करेगी किस याचिका पर सुनवाई करनी चाहिए? संजय राउत के आरोपों पर बोले पूर्व CJI

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “सीरिया में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है। विपक्ष को खत्म करने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने की कोशिशें हो रही है। विश्व में इस प्रकार के हालात कभी भी हो सकते हैं। हमें सावधान रहना चाहिए।”

सीरिया में दशकों तक शासन करने वाले बशर अल-असद ने अपनी सरकार के तख्तापलट के बाद रूस में राजनीतिक शरण ली है। बगावत के चलते असद को पिछले हफ्ते देश छोड़कर भागना पड़ा।

BJP नेता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर साधा निशाना-

इससे पहले संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राज्यसभा के सभापति सदन नहीं चलाते हैं। वह सर्कस चला रहे हैं। यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं हैं। यह संसद को बचाने की लड़ाई है।

Hindi News / Mumbai / सीरिया जैसी क्रांति भारत में हो…. संजय राउत का विवादास्पद बयान

ट्रेंडिंग वीडियो